Friday, March 11, 2011

शनि साढ़े सती तथा ढैय्या




भारतीय ज्योतिष में शनि ग्रह के साथ सबसे अधिक भयावह परिणामों को जोडा जाता है तथा बहुत से ज्योतिषि एवम पंडित तो अधिकतर लोगों को उनकी समस्याओं का मूल कारण शनि ग्रह से संबंधित ही बताते हैं। वैसे तो भारतीय ज्योतिष में शनि महाराज के साथ कई तरह की धारणाओं को जोड़ा जाता है, किन्तु इन धारणाओं में से शनि की साढ़े सती तथा शनि के ढैय्या को सबसे अधिक महत्व दिया जाता है। तो आइए आज भारतीय ज्योतिष की शनि महाराज के साथ जुड़ी इन दो महत्वपूर्ण धारणाओं पर विचार करते हैं।

 तो आइए इस चर्चा की शुरुआत शनि महाराज की साढ़े सती से करते हैं। भारतीय ज्योतिष में प्रचलित एक धारणा के अनुसार यह माना जाता है कि जब-जब शनि ग्रह गोचर में भ्रमण करते हुए किसी कुंडली में चन्द्र राशि से 12वीं, पहली तथा दूसरी राशि में से भ्रमण करते हैं तो कुंडली धारक के जीवन में साढ़े सती का प्रवेश हो जाता है जो उसके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में तरह-तरह की विपत्तियां तथा समस्याएं लेकर आती है। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में चन्द्रमा मिथुन राशि में स्थित हैं तो मिथुन राशि इस व्यक्ति की चन्द्र राशि कहलाती है तथा जब-जब शनि गोचर में मिथुन राशि से 12वीं, पहली तथा दूसरी राशि अर्थात वृष, मिथुन तथा कर्क राशि में भ्रमण करते हैं तो कुंडली धारक के ज़ीवन में साढ़े सती का असर माना जाता है। इस गणना के लिए चन्द्र राशि को पहली राशि माना जाता है। उपर दी गई उदाहरण में यह गणना मिथुन राशि से शुरू होगी। शनि एक राशि में लगभग अढ़ाई वर्ष तक भ्रमण करते हैं तथा इस तरह तीन राशियों में भ्रमण पूरा करने में उन्हें लगभग साढ़े सात वर्ष लग जाते हैं। इसी लिए इस धारणा का नाम साढ़े सती रखा गया है जिसका साधारण भाषा में मतलब है, शनि ग्रह का किन्हीं तीन विशेष राशियों में से गोचर भ्रमण। साढ़े सती को आगे फिर तीन चरणों में विभाजित किया जाता है। शनि ग्रह के चन्द्र राशि से 12वीं राशि में भ्रमण को साढ़े सती का पहला चरण, चन्द्र राशि से पहली राशि में भ्रमण को साढ़े सती का दूसरा चरण तथा चन्द्र राशि से दूसरी राशि में भ्रमण को साढ़े सती का तीसरा चरण कहा जाता है। उपर दी गई कुंडळी की उदाहरण में शनि ग्रह का वृष राशि में भ्रमण साढ़े सती का पहला, मिथुन राशि में भ्रमण दूसरा तथा कर्क राशि में भ्रमण तीसरा चरण माना जाएगा। 


   आइए अब शनि ग्रह के साथ जुड़ी दूसरी धारणा अर्थात शनि के ढैय्या को समझने का प्रयास करते हैं। इस धारणा के अनुसार जब-जब शनि गोचर में किसी कुंडली में चन्द्र राशि से चौथी तथा आठवीं राशि में भ्रमण करते हैं तो कुंडली धारक के ज़ीवन में ढैय्या का असर माना जाता है जो उसके जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में तरह-तरह की विपत्तियां तथा समस्याएं लेकर आता है। शनि एक राशि में लगभग अढ़ाई वर्ष तक भ्रमण करते हैं, इसी लिए इस धारणा का नाम ढैय्या रखा गया है जिसका साधारण भाषा में मतलब है, शनि ग्रह का किसी एक विशेष राशि में से गोचर भ्रमण। उदाहरण के लिए यदि किसी व्यक्ति की जन्म कुंडली में चन्द्रमा मिथुन राशि में स्थित हैं तो मिथुन राशि इस व्यक्ति की चन्द्र राशि कहलाती है तथा जब-जब शनि गोचर में मिथुन राशि से चौथी तथा आठवीं राशि अर्थात कन्या तथा मकर राशि में भ्रमण करते हैं तो कुंडली धारक के ज़ीवन में ढैय्या का असर माना जाता है। इस गणना के लिए चन्द्र राशि को पहली राशि माना जाता है। उपर दी गई उदाहरण में यह गणना मिथुन राशि से शुरू होगी।

 ईन धारणाओं की प्रचलित परिभाषाओं को समझने के बाद आइए अब इन धारणाओं की तार्किक और व्यवहारिक सत्यता को परखने की कोशिश करते हैं। शनि एक कुंडली में 12 राशियों का भ्रमण 30 वर्ष में पूरा करते हैं, जिनमें से साढे 12 वर्ष साढ़े सती तथा ढैय्या की राशियों में निकल जाते हैं जो प्रत्येक व्यक्ति के जीवन का लगभग 42 प्रतिशत समय बनता है। ईन धारणाओं की प्रचलित परिभाषाओं के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन का 42 प्रतिशत समय सिर्फ इन्ही दो धारणाओं के चलते कष्टों में काटता है, जो कि व्यवहारिक रूप से देखने में नहीं आता। इसके साथ हमें यह भी ध्यान रखना है कि शनि ग्रह से जुड़ी इन दो धारणाओं के अतिरिक्त भी भारतीय ज्योतिष में बहुत सारे दोषों का वर्णन आता है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन में भारी मुसीबतें लाने में सक्षम हैं। इन सारी गणनाओं के अनुसार तो दुनिया में प्रत्येक वयक्ति दुखी ही दिखाई देना चाहिए जो वास्तविकता में देखने में नहीं आता। इसका सीधा सा मतलब निकलता है कि इन धारणाओं की सत्यता में कहीं पर कोई कमी है। आइए अब इन दोनो धारणाओं के वास्तविक रूप को समझने का प्रयास करते हैं।

शनि की साढ़े सती तथा ढैय्या उन्ही लोगों के जीवन में मुसीबतें लेकर आते हैं जिनकी कुंडली में शनि जन्म से ही बुरा असर दे रहे होते हैं जबकि जिन लोगों कि कुंडली में शनि जन्म से शुभ असर दे रहे होते हैं, उन लोगों के जीवन में शनि की साढ़े सती तथा ढैय्या का बुरा असर नहीं होता बल्कि ऐसे लोगों को इन समयों के दोरान विशेष लाभ होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। इसलिए किसी व्यक्ति विशेष के लिए शनि साढ़े सती तथा शनि ढैय्या के असर देखने के लिए यह देखना अति आवश्यक है कि शनि उस व्यक्ति की जन्म कुंडली में कैसा असर दे रहे हैं। अगर शनि किसी व्यक्ति की कुंडली में बुरा असर दे भी रहे हों, तब भी शनि साढ़े सती तथा शनि ढैय्या के बुरे प्रभावों को ज्योतिष के विशेष उपायों के माध्यम से कम किया जा सकता है। 



Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com

Good Morning FrindsThis Is Ur (Daily Horoscope March-12-2011




Aries Horoscope

today
March 12, 2011
You will have the opportunity to make a major decision in the love department that might change your life.
A close person will offer you a gift which will make you very happy.
Friends will invite you to a party in the evening.

Taurus Horoscope

today
March 12, 2011
You have a strong desire to make a change or start on something new.
You may be having a difficult time, with a lot of problems to solve. Your financial situation is not very good, but you have no real reason to worry.
Financial speculations are to be avoided!

Gemini Horoscope

today
March 12, 2011
An older relative will advise you to moderate your desire of obtaining more benefits at any risks.
Dedicating all your time to obtaining material benefits might not be a very good idea. Nothing is worth neglecting one's family and friends.
You should also pay more attention to education and your sentimental life.

Cancer Horoscope

today
March 12, 2011
You might be about to enter a new stage in your social and sentimental life. Meeting with younger people, communication with your significant other, and travelling are favoured.
You have a strong desire to make a change. This is the right time to start a new business project.
You are advised to remain cautious with your expenses.

Leo Horoscope

today
March 12, 2011
Today is not a favourable time for investments.
Avoid speculations of any kind! You should not seek easy money, for you would be running the risk of getting in trouble with the law.
In the afternoon you might have guests. Your love relationship will bring you special satisfactions.

Virgo Horoscope

today
March 12, 2011
The current star pattern favours your social and sentimental relationships.
Your schedule might change in the afternoon, for you will be invited to a party. You'd better not neglect your need for rest!

Libra Horoscope

today
March 12, 2011
In the morning you will be determined to solve a long-postponed family issue. You will have to make several short trips and spend a significant amount of money.
You might feel you are running out of time, but you will manage to complete all your tasks in due time.
You are advised to take good care of your wallet, for you are prone to losing it.

Scorpio Horoscope

today
March 12, 2011
You intend to start on something new. This is a favourable time for intellectual activities. You will have the opportunity to assert yourself in society.
Chances are you will be noticed by a special person of the opposite sex. You are advised to remain cautious.

Sagittarius Horoscope

today
March 12, 2011
Beneficial changes may take place in your sentimental life.
You will be more sociable than usual and will have the opportunity to begin a relationship with a special person. This relationship could even lead to marriage.
In the afternoon you might encounter a minor health problem. You have no reason to worry: it will pass by next morning.

Capricorn Horoscope

today
March 12, 2011
In the morning you could feel worn out. You are advised to avoid making major decisions, especially with regards to business. Avoid challenging activities and stay to routine!
In the evening you might pay a visit to a very dear person and you will manage to unwind.

Aquarius Horoscope

today
March 12, 2011
This morning you might cash in a significant amount of money from a business of yours. You are, however, advised against making major investments or long trips.
You may want to spend the afternoon together with your loved one. A pleasant surprise would be a good idea!

Pisces Horoscope

today
March 12, 2011
Although you will be very busy, you have all the energy it takes to complete your tasks. Determination will allow you to overcome any obstacle.
Your financial status might be less than satisfactory, but you should not take it seriously.
You are advised to communicate more with your loved one.

Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com