Wednesday, August 24, 2011

इस आसान कृष्ण मंत्र का ध्यान देता है दिमाग को भरपूर शक्ति



भगवान श्रीकृष्ण, भगवान विष्णु के आठवें अवतार के रूप में ईश्वर का पूर्ण अवतार माने जाते हैं। श्रीकृष्ण चरित्र में बचपन की सरलता है, यौवनकाल का ऊर्जा, उत्साह व प्रेम है तो परिपक्वता के साथ कर्म का सबक भी। यही नहीं भगवान श्रीकृष्ण कर्म को सरलता, सहजता के साथ कर गुजर आनंद व सुख से जीवन बिताने की राह भी बताते हैं।

आज के व्यस्त जीवन में इंसान घर-परिवार और कार्यक्षेत्र से जुड़े कार्यों और जिम्मेदारियों के चलते इतनी भाग-दौड़ करता है कि थोड़े समय के बाद वह मानसिक दबाव के कारण राहत के पलों को खोजता रहता है। धर्मशास्त्रों के मुताबिक परेशानियों या संकट में ईश्वर का नाम या स्मरण भी मन को विश्वास और सुकून देता है।

इसी कड़ी में कर्मयोगी और आनंदमूर्ति श्रीकृष्ण के स्मरण का शास्त्रों में बताया एक छोटा-सा मंत्र काम की मुश्किलों और परेशानियों में भारी राहत देने वाला माना गया है। जिसे काम के दौरान मिले थोड़े से वक्त में भी मन एकाग्र कर बोलें तो यह मन-मस्तिष्क को भरपूर ऊर्जा प्रदान करता है। जानते हैं यह आसान मंत्र-

योगेश्वराय योगसम्भवाय योगपतये गोविन्दाय नमो नम:

- यथासंभव एकादशी पर प्रात: स्नान के बाद थोड़ा वक्त निकाल भगवान श्रीकृष्ण की पंचोपचार पूजा में चंदन, फूल चढ़ाकर धूप, दीप आरती व दूध, माखन-मिश्री या मिठाई का भोग लगाने के बाद इस मंत्र का यथाशक्ति स्मरण मन को शक्ति व ऊर्जा देने वाला माना गया है।




any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New 
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

पीपल का पेड़ दूर करेगा आपकी हर परेशानी



हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को बहुत ही पवित्र माना गया है। ऐसी मान्यता है कि जिसके घर में पीपल का वृक्ष होता है उसके घर कभी दरिद्रता नहीं आती और सुख-शांति बनी रहती है। विज्ञान ने भी पीपल के वृक्ष के महत्व को माना है। यहां हम आपको बता रहे हैं पीपल के वृक्ष से जुड़े कुछ तंत्र उपाय, जिससे आपकी कई समस्याओं का निदान हो जाएगा।

उपाय

धन प्राप्ति के लिए

पीपल के पेड़ के नीचे शिव प्रतिमा स्थापित करके उस पर प्रतिदिन जल चढ़ाएं और पूजन-अर्चन करें। कम से कम 5 या 11 माला मंत्र का जप(ऊँ नम: शिवाय) करें। कुछ दिन नियमित साधना के बाद परिणाम आप स्वयं अनुभव करेंगे। प्रतिमा को धूप-दीप से शाम को भी पूजना चाहिए।

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए

हनुमानजी की कृपा पाने के लिए भी पीपल के वृक्ष की पूजा करना शुभ होता है। पीपल के वृक्ष के नीचे नियमित रूप से बैठकर हनुमानजी का पूजन, स्तवन करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और साधक की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

शनि दोष से बचने के लिए

शनि दोष निवारण के लिए भी पीपल की पूजा करना श्रेष्ठ उपाय है। यदि रोज पीपल पर जल चढ़ाया जाए तो शनि दोष की शांति होती है। शनिवार की शाम  पीपल के नीचे दीपक लगाएं और पश्चिममुखी होकर शनिदेव की पूजा करें तो और भी लाभकारी होता है।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New 
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com