Tuesday, May 17, 2011

18 मई: आज का पंचांग, क्या है आज ग्रह स्थिति, कैसा रहेगा राशिफल और कारोबार?



आज का पंचाग, किस दिशा में यात्रा करें? चोरी गई वस्तु कहां मिलेगी? आज कौन सा ग्रह, किस राशि में है? आज जिनका जन्मदिन है उनका वार्षिक राशिफल और कैसा रहेगा आज का कारोबार?



18 मई: बुधवार, रवि उत्तरायन, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, ग्रीष्म ऋतु।

तिथि- प्रतिपदा,

नक्षत्र- अनुराधा 

सूर्योदय- 05:56

सूर्यास्त- 06:53

अक्षांक्ष- 23:11 उत्तर

देशांश- 75:43 पूर्व

ग्रह स्थिति- चंद्र वृश्चिकमें, सूर्य वृष में, मंगल मेष में, बुध मेष में, गुरू मेष में, शुक्र मेष में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।

किस दिशा में यात्रा- जहां तक संभव हो उत्तर दिशा में यात्रा न करें यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा करें।

चोरी गई वस्तु- दक्षिण दिशा में चोरी गई समझें, कोशिश करें तो जल्दी हीे मिल जाएगी।

 आज जिनका जन्मदिन है उनका वार्षिक राशिफल-

इस वर्ष आपको अपने किये हुए कार्यो का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। अपनी मेहनत से आप सब कुछ प्राप्त कर लेंगे। व्यापार के लिए आपको कई यात्राओं पर जाना होगा। नौकरी में आपके कार्यो को सराहा जाएगा। कार्यस्थल पर वातावरण मनमाफिक रहेगा। परिवार के लिए आप सब कुछ न्यौछावर करने का राजी रहेंगे। धन की प्राप्ति से हर्ष प्राप्त होगा। नए क्षेत्र में प्रवेश होगा।

आज का कारोबार- 

आज चर चल नक्षत्र में व्यापार में वृद्धि का योग है। साबूदाना, मूंगफलीदाना, मसाला, नारीयल,  दाना, मावा, सुखे मेवे, नारियल, खोपरा, मूंग दाल, चना, में तेजी रहेगी। शेयर के भाव में गिरावट होगी। सोना-चांदी में भावों में मामुली कमी से खरीददारी तेज होगी।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

मंगल दोष से हो रहे हैं अमंगल.. बोलें ये हनुमान मंत्र



हिन्दू धर्म में मंगलवार नाम के मुताबिक ही शुभ और मंगलकारी है। क्योंकि धार्मिक दृष्टि से इस दिन अनेक ऐसे देवताओं की उपासना का दिन है, जिनके आगे काल भी नतमस्तक होता है और उनकी शक्तियां संकटनाशक मानी गई है। यह देवता हैं स्वयं श्री हनुमान, भैरव और मंगल।

यहां मंगलवार के दिन श्री हनुमान और मंगल की उपासना का विशेष महत्व जानते हैं। पौराणिक मान्यता है कि मंगल भी शिव के तेज से उत्पन्न हुए और उनका पालन-पोषण पृथ्वी ने किया। इसलिए वह भूमिपुत्र भी कहलाते हैं। वहीं ज्योतिष शास्त्रों में मंगल को नवग्रहों का सेनापति बताया गया है। उनका स्वभाव क्रूर भी बताया गया है। इसलिए मंगल की शुभ और अशुभता सुख-दु:ख नियत करने में विशेष भूमिका होती है।

माना जाता है कि शिव अंश होने से मंगल के शुभ होने पर व्यक्ति समस्त सांसारिक सुखों को पाता है, किंतु अशुभ होने पर संतान, भूमि, धन, विवाह, पुत्र, विद्या, रोग आदि से जुड़ी पीड़ाओं का सामना करता है। यही कारण है कि मंगलवार के दिन मंगल दोष शांति का विशेष महत्व है। लेकिन किसी कारणवश आप मंगलदोष शांति के लिए मंगल पूजा या आराधना करने में कठिनाई महसूस कर रहे हैं तो हम यहां बता रहे हैं एक सरल उपाय जिसे अपनाना आसान और असरदार है।

मंगल दोष शांति का यह उपाय है - श्री हनुमान की उपासना। श्री हनुमान भी रुद्र यानी शिव के अवतार माने जाते हैं। मंगल भी शिव के ही अंश है। यही कारण है कि हनुमान की भक्ति मंगल पीड़ा को भी शांत करने में प्रभावी मानी गई है। इसलिए जाने श्री हनुमान भक्ति से मंगल दोष शांति के लिए कुछ विशेष हनुमान मंत्र, जो हनुमान की सामान्य पूजा के बाद बोलें -

- मंगलवार के दिन स्नान कर खासतौर पर लाल वस्त्र पहनकर श्री हनुमान की पूजा में सिंदूर, लाल चंदन, लाल अक्षत, लाल कलेवा, वस्त्र, लाल फूल चढ़ाकर लाल अनार का भोग लगाएं। पूजा के बाद मंगलदोष शांति की कामना के साथ श्री हनुमान के इन सरल मंत्रों का जप करें -

- ॐ रुद्रवीर्य समुद्भवाय नम:

- ॐ शान्ताय नम: 

- ॐ तेजसे नम:

- ॐ प्रसन्नात्मने नम:

- ॐ शूराय नम:

- हनुमान मंत्र जप के बाद श्री हनुमान और मंगल देव का ध्यान कर लाल चन्दन लगे लाल फूल और अक्षत लेकर श्री हनुमान के चरणोंं में अर्पित करें। श्री हनुमान की आरती करें और मंगल दोष से रक्षा की प्रार्थना करें।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

आज हनुमान बनाएंगे सारे काम, ऐसे करें पूजन



आजकल व्यापार-व्यवसाय में कर्ज और लेनदेन का सिलसिला चलता ही रहता है। कई लोग लेकिन कर्ज के दलदल में ऐसे फंस जाते हैं कि उनका इससे निकलना मुश्किल हो जाता है। कई लोग दूसरों को उधार देकर उलझ जाते हैं।

किसी का व्यवसाय ठीक नहीं चलता तो किसी को कुछ और परेशानी है। मंगलवार ऐसी सभी परेशानियों से निपटने का सबसे अच्छा दिन है। आज भगवान हनुमान की पूजा करके ऐसी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

ऐसे करें पूजा-
- हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।
- हनुमान मन्दिर में चमेली के तेल का दीपक लगाएं।
- हनुमान मन्दिर में राम नाम का जप करें।
- केवड़े का इत्र लगाएं।
- गुलाब के फूल चढ़ाएं।
- हनुमान जी के वक्ष स्थल पर राम नाम लिखें।
- लाल वस्त्र पहनकर हनुमान पूजा करें।
- गुड़-चने का प्रसाद चढ़ाएं।


Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com