Sunday, November 27, 2011

मां वैष्णव दरबार या चित्र के सामने बोलें यह मंत्र..जल्द पूरी होगी मन्नत


महाकाली, महासरस्वती व महालक्ष्मी की त्रिगुणात्मक स्वरूपा साक्षात महाशक्ति हैं - मां वैष्णवी। पौराणिक मान्यताओं में जगतजननी दुर्गा ही दुष्ट प्रवृत्तियों के रूप में फैले कलह व दु:ख के नाश के लिए ही इस स्वरूप में प्रकट हुई और सत्व वृत्तियों व धर्म की रक्षा की। त्रिगुण स्वरूपा होने से मां वैष्णवी की उपासना ज्ञान, शक्ति व ऐश्वर्य देने वाली मानी गई है।

यही कारण है कि मां वैष्णवी का दरबार हो या अन्य कोई स्थान या स्थिति माता के लिए श्रद्धा, स्नेह व आस्था से भक्ति तमाम मुसीबतों से छुटकारा व हर मन्नत को जल्द पूरा करने वाली मानी गई है। धार्मिक आस्था है कि माता को हृदय से पुकारने पर भक्त की झोली मनचाही मुरादों से भर जाती है।

शास्त्र कहते हैं कि प्रेम जब आत्मा से जुड़ता है तो साधना रूपी शक्ति में बदल जाता है। बस, मां वैष्णवी की भक्ति से मिली यही शक्ति जीवन में सुख-संपन्नता लाने वाली मानी गई है। जिसके लिये कुछ विशेष मंत्र का स्मरण माता के दरबार, घर या किसी भी मुश्किल हालात में करें तो शुभ फल मिलते हैं।

जानते हैं माता के स्मरण का ऐसा ही मंत्र और उपासना का सरल उपाय -

- घर में शुक्रवार, नवरात्रि या विशेष देवी उपासना के दिनों में वैष्णवी देवी दरबार में या मां की तस्वीर की, विशेष लाल पूजा सामग्रियां अर्पण कर पूजा करें।

- पूजा में माता की तस्वीर लाल चौकी पर विराजित कर विशेष रूप से लाल चंदन, लाल फूल, लाल अक्षत, लाल चुनरी के साथ दूध, हलवा, चने का प्रसाद अर्पित करें व नीचे लिखे मंत्र से मां वैष्णवी का स्मरण करें -

शंङ्खचक्रगदापद्मधारिणीं दु:खदारिणीम्।

वैष्णवीं गरुडारूढां भक्तानां भयहारिणीम्।।

अनन्यशरणां ज्ञात्वा प्रपद्ये शरणं तव।

त्वदेकशरणं मात: त्राहि मां शरणागताम्।।

- मंत्र स्मरण कर माता के सामने मनचाही मुराद प्रकट करें, दरबार या तस्वीर के सामने मत्था टेकें। धूप-दीप आरती कर बुरे कर्म व विचारों के लिए क्षमा मांगे व ऐसे कामों से दूर रहने का संकल्प लें।


any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

घर को चोरी और हर दुर्घटना से बचाना है तो ये कमाल के अनोखे उपाय...



अगर आप अपने घर को चोरी और हर तरह की दुर्घटनाओं से बचाना चाहते है तो वास्तु से जुड़े आसान और सस्ते उपाय करें। इन उपायों को करने से आपके घर में कोई भी दुर्घटना नहीं होगी।  ये उपाय शनि देव से भी जुड़े हुए हैं क्योंकि ज्योतिष के अनुसार शनि को चोरी का कारक ग्रह माना जाता है।

- नए मकान की सुरक्षा के लिए महीने में एक बार पहले शुक्रवार को अशोक पेड़ के पत्तों को धागे  से बांध दें  और घर के मेन दरवाजे पर बांध दें। इससे नकारात्मक ऊर्जा का नाश हो जायेगा और मकान में शुभ प्रभाव बढ़ेगा।

- शुक्रवार को काले घोड़े की नाल ले आएं और उसे सरसों के तेल से भरे बर्तन में डूबोकर रख दें। शनिवार के दिन सुबह इस नाल को तेल से निकाल कर कपड़े से पौंछ लें। उसके सामने  तेल का दीपक जलाकर शनिदेव को प्रणाम कर घर से कुप्रभाव दूर करने की प्रार्थना करें और ऊं शं शनये नम: मंत्र बोल कर अब इस नाल को अपने घर के मुख्य द्वार के ऊपर अंग्रजी के यू आकार में इस प्रकार लगा दें। बचे हुए तेल को मकान के ऊपर सात बार घुमा कर पीपल अथवा शमी वृक्ष की जड़ पर चढ़ा दें। ऐसा करने से आपका मकान चोरी और हर तरह की विपदाओं से सुरक्षित रहेगा।


any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

अनोखा डेकोरेशन: ऐक्सीडेंट से बचना है तो अपने व्हीकल को ऐसे डेकोरेट करे


आज कल रोड ऐक्सीडेंट बहुत हो रहे हैं। इनमें देखा गया है कि ज्यादातर ऐक्सीडेंट सामने वाले की गलती से होते हैं। ऐसे खतरनाक ऐक्सीडेंट से बचने के लिए आपको अपने व्हीकल का डेकोरेशन करना है! आपको आश्चर्य हो रहा होगा कि ये कैेसे हो सकता है लेकिन ये सच है। ये डेकोरेशन ज्योतिष के अनुसार होंगे। जानिए कैसे 

- अपनी बाइक या व्हीकल पर रेडियम से लाल त्रिकोण बनाएं।

- कार में मंगल यंत्र रखें।

- मंगलवार के दिन पेट्रोल, डीजल या गैस न डलवाएं।

- अपने वाहन के आगे सिंदूर से स्वास्तिक बनाएं।

-  अपनी कार या व्हीकल में शिव जी की छोटी मूर्ति रखें।

- हर शनिवार को अपने व्हीकल के आगे हनुमान मंदिर से लच्छा लेकर बांध दें।

- अगर व्हीकल में परदों का उपयोग करना है तो अपनी राशि अनुसार रंग के परदों का उपयोग करें।

- राशि के अनुसार राशि के रंग के सीट कवर भी होते हैं। ऐसे सीट कवर का उपयोग करें।

- आपके व्हीकल का रंग भी राशि के अनुसार ही होना चाहिए। अगर राशि न पता है तो न्यूमरोलॉजी के अनुसार अपने व्हीकल का रंग चुनें।

- अगर व्हीकल पर कोई डिजाइन बनाना है तो अपनी बर्थ डेट को जोड़े और जो नंबर आए उससे संबंधित डिजाइन बनवाएं।

- अपना गाड़ी नंबर भी न्यूमेरोलॉजी के अनुसार चुनें।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

अजब-गजब गणित, लेकिन मालामाल हो जाते हैं इससे, कर के देखें


ये एक अनोखा गणित है, इसमें आपको अपनी पूरी डेट ऑफ बर्थ को जोडऩा है। जिसमें तारीख के साथ महीना और साल भी हो। डेट ऑफ बर्थ जोड़ कर आपको एक नंबर मिलेगा जो आपको मालामाल बना देगा। जानिए कैसे, डेट ऑफ बर्थ जोड़ कर आपको जो नंबर मिलेगा वो आपका लकी नंबर होगा। जो भी लकी नंबर आए उसके अनुसार अपने पास लकी चार्म या चीज रखें जो आपको पैसा ही पैसा देगी।

अंक 1- जिनकी डेट ऑफ बर्थ का अंक एक है वो लोग सफेद रेशमी चौकोर कपड़े पर अपने भाग्यांक का नंबर 1 लिख कर रविवार सुबह के समय अपने पास या पर्स में रखें।

अंक 2- जिनका अंक दो है वो सोमवार की रात को अपने पास नीले रंग के रेशमी कपड़े में सफेद रंग के चमकीले सितारे लगवा कर रखें। ऐसा करने से कभी पैसों की कमी नही होगी।

अंक 3- तीन अंक वालों को गुरूवार सुबह के समय अपने पर्स में पीले रंग के रेशमी कपडे में चांदी का चौकोर टुकड़ा रखना चाहिए।

अंक 4- चार नंबर वालों को पर्स में भूरे रंग के रेशमी कपड़े में काली मिर्च बाँध कर रखना चाहिए इसके रखने से अंक चार वालों का पर्स पैसों से भरा रहेगा। इसे शनिवार शाम के समय रखें।

अंक 5- जिन लोगों का नंबर 5 है वो लोग बुधवार को दोपहर में हरे रंग के रेशमी कपड़े में एक ताम्बे का छेद वाला सिक्का लपेट कर हरे रंग के धागे से अपने हाथ पर बाँध लें या पर्स में रख दें।

अंक 6- अगर आपका अंक छ: है तो आप शुक्रवार को सुबह अपने पर्स में गुलाबी रंग के रेशमी कपड़े में सफेद रंग से 6 अंक लिख के कोई भी सफेद मिठाई खा लें तो आपको पैसों से संबंधित परेशानियां नही होगी।

अंक 7- सात अंक वाले गुरुवार के दिन सुबह अपने पर्स में सुनहरी रंग के कपड़े में पीली सरसों बांध कर रखें ।

अंक 8- जिनका अंक आठ है वो शनिवार को सुबह पर्स में पीले रंग के कपड़े में अखंडित चावल के 21 दाने बाँध कर रखें तो पैसों से संबंधित रुकावटें दूर होने लगेगी।

अंक 9- मंगलवार शाम को पर्स में लाल रंग का रेशमी कपड़ा रखने से इस अंक वालों का पर्स हमेशा भरा रहेगा।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

सुबह-शाम बोलें बस, ये 21 सूर्य नाम मंत्र..बनेंगे सेहतमंद व दौलतमंद


शास्त्रों में अच्छा स्वास्थ्य भी धन के समान माना गया है। दरअसल, निरोगी काया ही विचार और कर्म से सक्रिय बनाए रख जीवन के अहम लक्ष्यों को हासिल करने में निर्णायक होती है। शास्त्रों के नजरिए से जीवन के ये लक्ष्य धर्म, अर्थ, काम व मोक्ष के रूप में जाने जाते हैं। जिनमें सांसारिक कर्तव्यों को पूरा करने में अर्थ की भूमिका बहुत अहम मानी गई है।

बेहतर स्वास्थ्य व धन संपन्नता की कामना को पूरा करने के लिए हिन्दू धर्म में सूर्य उपासना का महत्व बताया गया है। सूर्य साक्षात् देवता भी माने गए हैं। जिनकी उपासना रविवार, संक्राति, उत्तरायन व दक्षिणायन व सप्तमी तिथि को विशेष कामनासिद्धि करने वाली होती हैं।

इन शुभ घडिय़ों के साथ ही हर रोज सूर्य पूजा के लिए शास्त्रों में एक बेहद आसान उपाय बताया गया है। जिसमें सूर्यादय व सूर्यास्त के वक्त सूर्य के मात्र 21 नाम मंत्रों का स्मरण  निरोगी जीवन, वैभव, यश देने के साथ मन, वचन व कर्म के सभी पापों का नाश करने वाले माने गए हैं।

पौराणिक मान्यता है कि ये 21 नाम सूर्यदेव को बहुत प्रिय हैं और उनके ही द्वारा स्वास्थ्य, धन व सुखी जीवन की कामनासिद्धि के लिये ये 21 नाम मंत्र उजागर किए गए। जिनका ध्यान सूर्य के हजारों नामों के स्मरण का ही फल देता है।

- सुबह-शाम सूर्योदय या सूर्यास्त के पहले तीर्थ में या तीर्थ जल से स्नान के बाद सफेद वस्त्र पहन सूर्यदेव की ओर मुख कर जल भरे कलश में लाल चंदन, फूल व अक्षत डालकर 'ऊँ खखोल्काय नम:' इस मंत्र के साथ सूर्य अर्घ्य देने के  बाद नीचे लिखे 21 सूर्य नाम मंत्र का प्रणाम करते हुए स्मरण करें -

वैकर्तनो विवस्वांश्र्च मार्तण्डो भास्करो रवि:।

लोकप्रकाशक: श्रीमांल्लोकचक्षुर्ग्रहेश्वर।।

लोकसाक्षी त्रिलोकेश: कर्ता हर्ता तमिस्त्रहा।

तपनस्तापनश्र्चैव शुचि: सप्ताश्र्ववाहन:।।

गभस्तिहस्तो ब्रह्मा च सर्वदेवनमस्कृत:।

सरल अर्थ मे ये 21 नाम हैं -

विकर्तन, विवस्वान, मार्तण्ड, भास्कर, रवि, लोकप्रकाशक, श्रीमान, लोकचक्षु, ग्रहेश्वर, लोकसाक्षी, त्रिलोकेश, कर्ता, हर्ता, तमिस्त्रहा, तपन, तापन, शुचि, सप्ताश्र्चवाहन, गभस्तिहस्त, ब्रह्मा और सर्वदेवनमस्कृत।


any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

विनायकी चतुर्थी व्रत 28 को, श्रीगणेश को प्रसन्न करें ऐसी पूजा से


भगवान गणेश सभी दु:खों को हरने वाले हैं। इनकी कृपा से असंभव कार्य भी संभव हो जाते हैं। भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए प्रत्येक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश के निमित्त व्रत किया जाता है, इसे विनायकी चतुर्थी व्रत कहते हैं। इस बार यह व्रत 28 नवंबर, सोमवार को है। विनायकी चतुर्थी का व्रत इस प्रकार करें-

- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि नित्य कर्म से शीघ्र ही निवृत्त हों।

- दोपहर के समय अपने सामथ्र्य के अनुसार सोने, चांदी, तांबे, पीतल या मिट्टी से बनी भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित करें।

- संकल्प मंत्र के बाद श्रीगणेश की षोड़शोपचार पूजन-आरती करें। गणेशजी की मूर्ति पर सिंदूर चढ़ाएं। गणेश मंत्र (ऊँ गं गणपतयै नम:) बोलते हुए 21 दुर्वा दल चढ़ाएं।

- गुड़ या बूंदी के 21 लड्डूओं का भोग लगाएं। इनमें से 5 लड्डू मूर्ति के पास चढ़ाएं और 5 ब्राह्मण को दान कर दें। शेष लड्डू प्रसाद के रूप में बांट दें।

- पूजा में भगवान श्री गणेश स्त्रोत, अथर्वशीर्ष, संकटनाशक स्त्रोत आदि का पाठ करें।

-ब्राह्मण भोजन कराएं और उन्हें दक्षिणा प्रदान करने के पश्चात् संध्या के समय स्वयं भोजन ग्रहण करें। संभव हो तो उपवास करें।

व्रत का आस्था और श्रद्धा से पालन करने पर श्री गणेश की कृपा से मनोरथ पूरे होते हैं और जीवन में निरंतर सफलता प्राप्त होती है।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

लगातार हो रही है धनहानि तो करें यह उपाय


लगातार धन हानि होना, व्यापार में नुकसान होना, महंगी चीजों का खराब होना या खोना, यह एक तरह का संकेत हैं कि आपके साथ कुछ न कुछ गलत हो रहा है। या तो आपका समय गलत चल रहा है या आपके घर पर किसी ने तंत्र क्रिया की है। मगर इन सबसे घबराने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि नीचे लिखा उपाय करने से आपकी यह समस्या कुछ ही दिनों में समाप्त हो जाएगी।

उपाय

सोमवार के दिन 11 गोमती चक्रों को मुख्य द्वार पर रख दें। जब भोजन बनने के बाद अग्नि बंद करने का समय आए तो गोमती चक्रों पर एक कंडा जलाकर उसकी राख बना लें। अगले दिन उस राख को पानी में मिलाकर सारे घर में पोंछा लगाएं और गोमती चक्र को दक्षिण दिशा में फेंक दें। इस उपाय से धनहानि नहीं होगी धनागमन के रास्ते खुल जाएंगे।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

बेबसी में इस मंत्र से कर लें शिव का ध्यान..न रहेंगे मजबूर, न मोहताज


शास्त्रों के मुताबिक शिव भक्ति संकल्प और इच्छाशक्ति को मजबूत करने वाली होती है। शिव का मतलब परमानंद भी है, वहीं उनका स्वरूप सौम्य व सरल। इसलिए धार्मिक आस्था है कि अगर शुद्ध व सरल भावों के साथ किसी भी स्थिति में शिव स्मरण किया जाए तो न केवल फल मनचाहा व शीघ्र मिलता है, बल्कि हर विवशता, कष्ट या कलह का अंत निश्चित हो जाता है।

शिव स्मरण से जीवन से सारी मानसिक, आर्थिक या शारीरिक दु:ख व परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए यहां बताया जा रहा पुराणोक्त शिव मंत्र बहुत ही असरदार माना गया है।

यथासंभव इस मंत्र का ध्यान शिवलिंग की कम से कम जल या बिल्वपत्र अर्पित कर करें। किंतु इस मंत्र की खासियत यह है कि बिना बाहरी पूजा सामग्रियों के चढ़ावे के भी यह बहुत ही मंगलकारी है। क्योंकि इसके द्वारा हर भक्त मन, प्राण, इन्द्रियों और कर्म को ही पूजा सामग्री के रूप में शिव को समर्पित करता है। इसलिए बिना शिवालय जाए या किसी असक्तता में भी इस मंत्र मात्र से अद्भुत भक्ति आशुतोष शिव को जल्द प्रसन्न करती है। सोमवार या शिव उपासना के विशेष अवसरों पर इस मंत्र का स्मरण न चूकें। जानते हैं यह अनूठा पौराणिक शिव मंत्र व अर्थ -

पुष्पाणि सन्तु तव देव ममेन्द्रियाणि।

धूपोगरुर्वपुरिदं हृदयं प्रदीप:।।

प्राणा हवीषि करणानि तवाक्षताश्च।

पूजाफलं व्रततु साम्प्रतमेष जीव:।।

सरल शब्दों में अर्थ है - हे महादेव, आपकी पूजा के लिए मेरी इन्द्रियां फूल बन जाएं। मेरा शरीर सुगन्धित धूप और अगरु बन जाए। मेरा हृदय दीप हो जाए, मेरी जीवनशक्ति यानी प्राण हविष और सारी कर्मेन्द्रियां अक्षत बन जाएं। इस तरह मैं आपकी उपासना करता हुआ पूजा का फल प्राप्त करूं।

any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

01614656864
09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com,sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678