Wednesday, April 27, 2011

बिना पूजा पाठ करें भी हो सकती है गृह शांति





आपके घर में रहने वाले सदस्यों में हमेशा अनबन रहती है, कोई सदस्य हमेशा बीमार रहता है। सारा पैसा बीमारी में चला जाता है या घर में पैसों की बरकत नही होती है। आपके घर में शांति नही है तो बिना पूजा पाठ एवं तंत्र मंत्र से आप गृह शांति कर सकते है। अगर आप राशि के अनुसार कुछ छोटे छोटे प्रयोग करें तो निश्चित ही आपके घर में शांति हो जाएगी।



किस राशि वाले क्या उपाय करें?

मेष- मेष राशि वाले लोग अपनी राशि के अनुसार घर में लाल गाय का गौमूत्र छीटें और शाम को गुग्गल का धूप दें।

वृष- आपकी राशि का स्वामी शुक्र है इसलिए आपको लक्ष्मी जी के मन्दिर में गाय का घी दान देना चाहिए।

मिथुन- अगर आप बुध से संबंधीत वस्तुओं का दान दें तो आपके घर में निश्चित ही शांति रहेगी। आप किन्नरों को हरे वस्त्र के साथ हरी चुड़ीयां दान दें।

कर्क- आप पर चंद्रमा का विशेष प्रभाव है चंद्रमा के शुभ प्रभाव के लिए आप 10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को भोजन कराएं और दक्षिणा दें।

सिंह- आपकी राशि का स्वामी सूर्य है और आप पर सूर्य का विशेष प्रभाव है। इसलिए आप रोज सूर्योदय के समय तांबे के पात्र से सूर्य को जल चढ़ाए।

कन्या- कन्या राशि वाले लोगों को गले हुए मूंग गाय को खिलाना चाहिए। इससे आपके धर में शांति बनी रहेगी।

तुला- आपकी राशि शुक्र की राशि है इसलिए आप नव विवाहित वधू को भोजन कराएं तो आप पर लक्ष्मी जी प्रसन्न होंगी और घर में बरकत बनी रहेगी।

वृश्चिक- आपकी राशि का स्वामी मंगल है इसलिए आप रोज रात को तांबे के बर्तन में पानी भर कर उसे अपने सिरहाने रख कर सोए और सुबह कांटेदार वृक्ष में डाल दें तो आपके घर में शांति रहेगी और सारी नकारात्मकता खत्म हो जाएगी।

धनु- धनु राशि वाले गुरु के उपाय करें यानी रोज पीली गाय को चारा दें और हर गुरुवार को किसी ब्राह्मण को भोजन कराए।

मकर- घर मे शांति बनाए रखने के लिए आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति को काला कंबल दान दें।

कुंभ- आपकी राशि पर शनि देव का विशेष प्रभाव है इसलिए आप चिंटीयों को आटा और चिनी खिलाए।

मीन- अपनी राशि के अनुसार आपको रोज मछलियों को आटे की गोलियां खिलाना चाहिए या दाना डालना चाहिए।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com

Good Morning FrindsThis Is Ur (Daily Horoscope April, 28,4, 2011




Aries Horoscope

today
April 28, 2011
Today is the right time for making the desired changes in your love life and in business.
Partnerships are going very well and it's a good time for closing deals and signing papers.
You are advised to be patient and wait for the results of your work to start showing.

Taurus Horoscope

today
April 28, 2011
You are full of energy and have good chances to complete everything you have on your agenda for today. You will have the chance to get significant financial benefits and assert yourself in society.
Relationships with your loved one and friends will be excellent.
Avoid intemperance, for you are prone to digestion problems!

Gemini Horoscope

today
April 28, 2011
This morning you will feel full of energy and capable of intensive physical effort. You are advised to avoid overestimating your resources.
In the afternoon friends might invite you to visit them. Avoid hot arguments with your loved one!

Cancer Horoscope

today
April 28, 2011
Your ideas will be appreciated by colleagues and superiors at work. You are in a good shape and capable of completing all your tasks.
Your financial situation may not be very good, but you are determined and self-confident.

Leo Horoscope

today
April 28, 2011
Today is a favourable time for investing and for starting a new business. Travelling and romantic meetings are favoured as well.
Don't turn down any part-time job that you are offered today! However, you are advised to avoid any kind of speculation.

Virgo Horoscope

today
April 28, 2011
You can make major changes in your life, especially in the social and sentimental departments. Partnerships, business meetings and investments for home are favoured.
You are advised to plan carefully and consider your loved one's advice.
In the evening you will receive good news from a close relative.

Libra Horoscope

today
April 28, 2011
You may have a major achievement during a short business trip. You are advised to remain patient and avoid controversies with your business partner.
In the afternoon you will manage to solve an old sentimental issue.
No reason to worry as far as your finances are concerned.

Scorpio Horoscope

today
April 28, 2011
Today you might have to change your schedule several times, but changes will be beneficial to you.
An older person whom you will meet today will soon help you start a profitable business.
You are advised to consider your loved one's opinions and avoid any speculations.

Sagittarius Horoscope

today
April 28, 2011
In the morning you are likely to receive a significant amount of money, which will improve your family budget. This might be an inheritance or a loan that you have asked for a while ago.
Plans for the future and long-term investments are favoured today.
You are advised to spare yourself and rest more.

Capricorn Horoscope

today
April 28, 2011
You might encounter financial difficulties, but you will be able to overcome them easily.
This is a favourable time for you as far as the artistic inspiration is concerned. Creativity and originality will bring you success in society.
You may want to pay more attention to the needs of the younger members of your family.

Aquarius Horoscope

today
April 28, 2011
You will have the opportunity to solve a sentimental issue.
A close friend will give you the chance to join in a recent business project. You are advised to take this opportunity.

Pisces Horoscope

today
April 28, 2011
You will have a busy day, with a lot of problems to deal with, but you are in a very good shape and will manage to get through.
You are concerned about your financial situation, but you have no real reason to worry. Things will get much better soon.
Do not ignore your loved one's advice!

Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com

बिगड़ा भाग्य बनाता है यह पत्थर



तंत्र शास्त्र के अंतर्गत तांत्रिक क्रियाओं में एक ऐसे पत्थर का उपयोग किया जाता है जो दिखने में बहुत ही साधारण होता है लेकिन इसका प्रभाव असाधारण होता है। इस पत्थर को गोमती चक्र कहते हैं। गोमती चक्र कम कीमत वाला एक ऐसा पत्थर है जो गोमती नदी में मिलता है। गोमती चक्र के साधारण तंत्र उपयोग इस प्रकार हैं-

1- गोमती चक्र को होली के दिन थोड़ा सिंदूर लगाकर शत्रु का नाम उच्चारण करते हुए जलती हुई होली में फेंक दें। आपकी शत्रु भी मित्र बन जाएगा।

२- अगर कोई व्यक्ति होली के दिन 7 गोमती चक्र को सवा मीटर कपड़े में बांधकर अपने पूरे परिवार के ऊपर से ऊतारकर किसी बहते जल में फेंक दें तो यह एक तरह से आपके परिवार की तांत्रिक रक्षा कवच का कार्य करेगा।

3- चार गोमती चक्र को अगर रोगी के बिस्तर के साथ बांध दें तो कुछ ही दिनों में रोगी स्वस्थ होने लगेगा। रोगी के पूर्ण स्वस्थ होने पर इन्हें सुबह के वक्त पीपल के पेड़ के नीचे गाढ़ दें।

4- यदि 11 गोमती चक्र को पीले वस्त्र में लपेट कर तिजोरी में इस दिन रखें तो वर्ष भर तिजोरी भरी रहेगी।

5- तीन गोमती चक्र को जेब में रखकर किसी मुकद्में या प्रतियोगिता के लिए जाएं तो निश्चित ही सफलता मिलेगी।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com

किस्मत बदलना हो तो देवताओं को फूल चढ़ाएं



फूल ऐसी चीज है जिससे आप दुश्मन को भी दोस्त बना सकते हैं। हिंदू धर्म के अतंर्गत किए जाने वाले धार्मिक कार्यों में भी फूल का उपयोग होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवताओं को विशेष रंग के फूल चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं और भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं। जानते हैं, किस देवता को कौन सा फूल चढ़ाएं- 

सूर्य

सूर्य प्रत्यक्ष देवता हैं । पूजा में सूर्य को लाल रंग के फूल चढ़ाने का विधान है। सूर्य को लालिमा प्रिय है। वे तेज के पुंज हैं। लाल रंग तेज का प्रतीक है। इसलिए सूर्य पूजा में लाल कनेर, लाल कमल, केसर या पलाश के फूल चढ़ाने चाहिए।

गणेश

भगवान गणेश प्रथम पूज्य हैं। इन्हें भी लाल रंग के फूल प्रिय हैं। लाल रंग मंगल का प्रतीक है। गणेश पूजा में तुलसी नहीं चढ़ाना चाहिए। दुर्वा अवश्य चढ़ाएं।

शिव

सफेद रंग के फूलों से शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं क्योंकि शिव कल्याण के देवता हैं। सफेद रंग शुभ्रता का प्रतीक है। भगवान शिव को आक व धतूरा के फूल भी अतिप्रिय हैं। शिव को केतकी और केवड़े के फूल नहीं चढ़ाना चाहिए।

विष्णु

भगवान विष्णु पीतांबरधारी हैं। पीला रंग उन्हें प्रिय है। सामान्यतया विष्णु पूजा में सभी रंगों के फूल अर्पित किए जाते हैं लेकिन पीतांबरप्रिय होने के कारण पीले रंग का फूल अर्पित करने से वे शीघ्र प्रसन्न होते हैं। कमल का फूल भी भगवान विष्णु को बहुत प्रिय है।

देवी 

लक्ष्मी को लाल और पीले, दुर्गा को लाल और सरस्वती को सफेद रंग के फूल अर्पित करने की परंपरा है। लक्ष्मी सौभाग्य की प्रतीक है अत: उन्हें लाल रंग प्रिय है। विष्णु की पत्नी होने से वे पीले रंग के फूल से भी प्रसन्न होती हैं। दुर्गा शक्ति की प्रतीक है। लाल रंग शौर्य का रंग है। अत: वे लाल रंग के फूल से प्रसन्न होती हैं। सरस्वती ज्ञान और संगीत की देवी है। शुभ्रता की प्रतीक। उन्हें सफेद रंग के कमल पुष्प अर्पित किए जाते हैं।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com

सभी समस्याओं का समाधान है पारद शिवलिंग



पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बने शिवलिंग की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। धर्मशास्त्रों के अनुसार पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का ही रूप है इसलिए इसकी पूजा विधि-विधान से करने से कई गुना फल प्राप्त होता है तथा हर मनोकामना पूरी होती है। इसे घर में स्थापित करने से भी कई लाभ हैं, जो इस प्रकार हैं-

- पारद शिवलिंग को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है।

- पारद शिवलिंग साक्षात भगवान शिव का स्वरूप माना गया है। इसलिए इसे घर में स्थापित कर प्रतिदिन पूजन करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है।

- यदि किसी को पितृदोष हो तो उसे प्रतिदिन पारद शिवलिंग की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।

- अगर घर का कोई सदस्य बीमार हो जाए तो उसे पारद शिवलिंग पर अभिषेक किया हुआ पानी पिलाने से वह ठीक होने लगता है।

- पारद शिवलिंग की साधना से विवाह बाधा भी दूर होती है।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com

क्यों और क्या जरूरी है गर्भवती स्त्री के लिए?



गर्भवती स्त्रियों को शास्त्र पढऩे की सलाह दी जाती है क्योंकि यह उनके गर्भ में पल रहा शिशु के ज्ञान को बढ़ाता है। विज्ञान के अनुसार गर्भ में पल रहा शिशु भी सोचता-समझता और सभी आवाजों को सुनता भी है। इसीलिए नवजात शिशु में सुसंस्कार का विकास हो इस उद्देश्य से गर्भवती महिला को धर्म ग्रंथ पढऩा चाहिए।मां के गर्भ में शिशु बाहर हो रही सभी घटनाओं और आवाजों को मां के ही कान और दिमाग से भलीभांति समझता है। 

इसका सबसे अच्छा उदाहरण महाभारत में देखने को मिलता है। महाभारत में पांडव पुत्र अर्जुन जब उनकी पत्नी सुभद्रा को युद्ध में चक्रव्यूह भेदने का रहस्य सुना रहा रहे थे, तब सुभद्रा के गर्भ में पल रहा शिशु अभिमन्यु यह सब बातें ध्यान से सुन रहा था। जब अर्जुन चक्रव्यूह भेदने की आधी नीति बता चुके थे, उस समय सुभद्रा को नींद आ गई। जिससे अभिमन्यु चक्रव्यूह को भेदने का रहस्य तो जान गया परंतु चक्रव्यूह से वापस लौटने का रहस्य नहीं सुन सका क्योंकि उसकी मां सुभद्रा सो गई थी।

यही वजह महाभारत युद्ध में द्रोणाचार्य द्वारा रचित चक्रव्यूह में अभिमन्यु के वध का कारण बनी।इसी घटना से सिद्ध होता है कि यदि गर्भवती स्त्रियां अपनी संतान को सुसंस्कारी और गुणवान बनाना चाहती है तो उन्हें धर्म ग्रंथ पढऩे चाहिए और अच्छे बातें ही सोचना चाहिए।गर्भवती महिला जैसे विचार, जैसा खाना खाएगी, जैसा स्वभाव रखेगी, जो भी देखेगी-सुनेगी वैसे से ही सभी गुण उसकी संतान में आ जाते हैं।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com