Sunday, March 4, 2012

।।पति की शराब छुड़ाये आसन वैदिक टोटकों से।।

 
जिन महिलायों के पति अधिक शराब का सेवन करते हैं तथा अपनी आय का अधिक हिस्सा शराब पर लुटातें हैं,उनके लिए एक बहुत आची खबर है। हम आज लायें हैं बहुत से ख़ास और गुप्त वैदिक टोटके जिनकी मदद से न सिर्फ आप अपने पति की शराब छुड़ा पायेंगे वरन आपका जीवन "सुखी दाम्पत्य जीवन" बन जाएगा।
          प्रथम उपाय:-
  • किसी भी रविवार को एक शराब की उस ब्रांड की बोतल लाये, जो ब्रांड आपके पति सेवन करते हैं
  • रविवार को उस बोतल को किसी भी भैरव मंदिर पर अर्पित करें तथा पुन: कुछ रूपए देकर मंदिर के पुजारी से वह बोतल वापिस घर ले आयें
  • जब आपके पति सो रहें हो अथवा शराब के नशे में चूर होकर मदहोश हों तो आप उस पूरी बोतल को अपने पति के ऊपर से उसारते हुए २१ (Twenty One) बार "ॐ नमः भैरवाय" का जाप करें।
  • उसारे के बाद उस बोतल को शाम को किसी भी पीपल के वृक्ष के नीचे छोड़ आयें।
  • कुछ ही दिनों में आप चमत्कार देखेंगी।
          द्वितीय उपाय:-
  • शराब छुड़ाने का एक उपाए यह भी है की जिस दिन आपके पति शराब पीकर घर आयें और उनका जूता अपने आप ही उल्टा हो जाये
  • तो आप उस जूते के वजन के बराबर आटा लें।
  • और उसे लेकर उसकी बिना तवे तथा चकले की मदद से रोटी बनाकर कुत्ते को खिला दें।
  • कुछ ही समय में वह शराब से घृणा करने लगेंगे।
  • यदि ऐसा संजोग लगातार कम से कम तीन दिन हो जाये तो वह तुरंत ही शराब छोड़ देंगे।
          तृतीय उपाय:-
  • शराब छुडवाने का एक यह भी उपाय है की आप एक शराब की बोतल किसी शनिवार को पति के सो जाने के बाद उन पर से २१ बारवार लें।
  • उस बोतल के साथ किसी अन्य बोतल में आठ सो ग्राम सरसों का तेल लेकर आपस में मिला लें।
  • और किसी बहते हुए पानी के किनारे में उल्टा गाढ़ दें जिससे बोतलों के ऊपर से जल बहता रहे।
  • कुछ ही समय में वह शराब से घृणा करने लगेंगे।

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

होली: हर मनोकामना पूरी करते हैं ये उपाय



वर्ष में जो दिन तांत्रिक क्रिया के लिए एवं सिद्धि अर्जन के लिए सबसे उपयुक्त माने गए है। उनमें एक दिन होली का भी है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन होता है। होली की रात तंत्र क्रिया हेतु उपयोगी मानी गयी है। इस दिन केवल रात्रि जागरण से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। होली की रात को किए जाने वाले कुछ तंत्र उपाय नीचे दिए गए हैं-

1-होली की रात को हनुमानजी को चोला चढ़ाकर आरती करें तथा चना एवं गुड़ का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से शीघ्र ही नौकरी मिल जाती है।

2-होली की रात को ऊँ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का ग्यारह हजार बार जप करने से बेरोजगारी दूर होती है तथा व्यापार में लाभ होता है।

3-होली की रात को अनार या सेमर का बांदा लाकर प्रभावित व्यक्ति को दाएं बाजू पर बांधने से भूत-प्रेत बाधा दूर होती है।

4- होली की रात को आम का बांदा लाकर घर में रखने से घर परिवार में क्लेश नही होता तथा शांति रहती है।



Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

बच के रहें! आपको बरबादी की ओर ले जा सकता है ये नल



अगर आप बचना चाहते हैं या बरबाद नहीं होना चाहते तो, अपने घर के नल पर ध्यान दें। आपके घर में अगर किसी नल को बंद कर देने पर भी पानी लगातार बहता है या टपकता रहता है तो समझ लेना चाहिए कोई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

यदि आपके घर के किचन या बाथरूम या अन्य किसी जगह नल से पानी टपकता है तो यह वास्तु के अनुसार अशुभ माना जाता है। व्यर्थ पानी बहना वैसे भी अच्छा नहीं माना जाता है। वास्तु और फेंगशुई में बताया गया है कि जिस घर में नल टपकता है वहां फिजूल खर्च अधिक होते हैं।

लेकिन किचन का नल अगर लगातार टपकता है तो वो ज्यादा बुरा माना जाता है। ये ही नल आपको बरबादी की ओर मोड़ सकता है क्योंकि किचन में अग्रि का वास होता है। जहां आग और पानी एक साथ हो जाएं वहां बीमारियां, परेशानियां और फिजूल खर्च शुरु हो जाता है। पानी के फिजुल बहने से वरूण देव का दोष लगता है। शास्त्रों में भी जल को भी देवता ही माना है, इसके बिना किसी भी प्राणी के लिए जीवन असंभव है। इसका अनादर करने पर देवताओं की कृपा प्राप्त नहीं होती है।

वास्तु के अनुसार नल से फिजूल पानी बहना घर में अशुभ प्रभाव को बढ़ाता है। ऐसे घर में पैसों की कमी रहती है।

ऐसा माना जाता है कि जिस प्रकार नल से व्यर्थ पानी टपकता रहता है ठीक उसी प्रकार घर से पैसा जाता है। फिजूल खर्च भी कई प्रकार के होते है जैसे घर में किसी सदस्य का बीमार रहना, कोई टूट-फूट होना, व्यापार में नुकसान या इसी तरह की अन्य हानि हो सकती है। साथ टपकता नल घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव भी बढ़ता है। इस तरह के खर्चों से बचने के लिए घर में यदि नल टपकता है तो उसे तुरंत ठीक करा लेना चाहिए।

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

वास्तु के अनुसार ऐसा होना चाहिए आपका बेडरूम



मनुष्य अपने जीवन का एक-तिहाई हिस्सा सोने में गुजारते हैं और यदि औसतन आयु 70 वर्ष मान लें तो सोने में बीतने वाला कुल समय 23 साल से अधिक होगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह तथ्य बेडरूम को और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है क्योंकि शयन कक्ष की ऊर्जा हमें दिनभर प्रभावित करती है। यदि ऊर्जा का प्रवाह ठीक तरह से नहीं हो रहा हो तो नतीजतन हमारी शारीरिक ऊर्जा को नुकसान पहुंचेगा और इससे दु:स्वप्न, अनिद्रा और गहरी उदासी जैसी अनेक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम की सबसे अच्छी स्थिति घर के दक्षिण-पश्चिम में होती है क्योंकि इसका संबंध पृथ्वी तत्व से होता है, जो स्थिर और निष्क्रिय है। यह नींद के लिए सबसे शांतिपूर्ण और आरामदायक स्थितियां प्रदान करता है। यदि दक्षिण-पश्चिम का कमरा बेडरूम के तौर पर नहीं बनाया जा सकता हो तो घर के पश्चिम या दक्षिण की तरफ भी बेडरूम बनाया जा सकता है। यदि आपका मकान बहुमंजिला हो तो बेडरूम भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यहां ऐसा लगेगा जैसे कोई आपकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। बड़े कमरों में से किसी एक कमरे को शयन कक्ष बनाना चाहिए।



Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

इस मंत्र से जानें कि क्या होता है सूर्य पूजा का सबसे बड़ा फायदा?








हिन्दू धर्म में देवी-देवताओं की संख्या 33 करोड़ मानी गई है। असल में इस मान्यता के पीछे ईश्वर से जुड़ी वही आस्था और श्रद्धा है, जिसके तहत प्रकृति के कण-कण में भगवान का वास माना जाता है।

शास्त्रों में बताए पांच प्रमुख देवता यानी सूर्य, शिव, गणेश, शक्ति और विष्णु भी परब्रह्म माने जाकर अनंत, अनादी माने गए हैं। इस तरह देखा जाए तो ईश्वर अगणनीय यानी भगवान की गिनती संभव नहीं है। किंतु इस ईश्वर के ही अलग-अलग रूप और शक्तियां अलग-अलग देवताओं के रूप में पूजनीय है। सांसारिक जीवन से जुड़ी अनेक इच्छाओं को पूरा करने के लिये इन देवताओं को पूजा जाता है।

इसी कड़ी में वेदों में जगत की आत्मा, जीवनदाता व परब्रह्म पुकारे गए सूर्य  देव की रविवार या सप्तमी सहित विशेष घडिय़ों में पूजा व भक्ति खासतौर पर सांसारिक प्राणी को कौन-सा सबसे बड़ा लाभ देती है, यह शास्त्रों में बताए एक मंत्र से साफ होता है। यह मंत्र विशेष सूर्य के अलावा भी अलग-अलग देवी-देवताओं की उपासना किस गुण व शक्ति को देने वाली होती है, भी उजागर करता है।

आप भी यह मंत्र व अर्थ पढ़कर जानिए कि कामनापूर्ति के लिये की गई देव उपासना में रविवार को सूर्य के अलावा अन्य दिनों में किस देवता से क्या मांगना चाहिए?

आरोग्यं भास्करादिच्छ्रयमिच्छेद्भहतानाशवान।

ईश्वराज्ज्ञानमन्विच्छेन्मोक्षमिच्छेज्जनार्दनात्।।

दुर्गादिभिस्तथा रक्षां भैरवाद्यैस्तु दुर्गमम्।

विद्यासारं सरस्वत्या लक्ष्म्या चैश्र्ववर्धनम्।।

पार्वत्या चैव सौभाग्यं शच्या कल्याणसंततिम्।

स्कन्दात् प्रजाभिवृद्धिं च सर्वं चैव कल्याणसंततिम्।।

सरल अर्थ है - सूर्य से स्वास्थ्य, देवीशक्तियों से सुरक्षा, शिव से विवेक, ज्ञान अग्रिदेव से सुख-समृद्धि, सरस्वती से कला व विद्या, जनार्दन से मुक्ति, लक्ष्मी से धन-ऐश्वर्य,  भैरव से मुश्किलों से छुटकारा,  माता पार्वती से सौभाग्य, इन्द और शची से सुख, कार्तिकेय यानी स्कन्द से संतान सुख और भगवान श्री गणेश से सभी सांसारिक सुखों की प्रार्थना करने से मनोवांछित फल मिलता है।

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

ऐसा होता है अपशकुन: बच के रहें अगर ऐसे इशारे देने लगे कौआ





 

सिर्फ पितरों के दिनों में ही कौओं पर ध्यान न दें रोजमर्रा में भी कौओं पर ध्यान देना चाहिए। अगर आपके साथ कुछ अशुभ होने वाला है तो कौए इशारे से बता देते हैं। कोओं को अशुभ इसलिए माना जाता है क्योंकि इनको मौत या कोई बड़ा संकट आने से पहले एहसास हो जाता है और ये संकेत दे देते हैं।



- यदि किसी व्यक्ति के ऊपर कौआ आकर बैठ जाए तो उसे धन व सम्मान की हानि होती है। यदि किसी महिला के सिर पर कौआ बैठता है तो उसके पति को मौत के समा...न गंभीर संकट का सामना करना पड़ता है।

- किसी के घर पर कौओं का झुण्ड आकर शौर मचाए तो मालिक पर कई संकट एक साथ आ जाते हैं।

- यदि बहुत से कौए किसी नगर या गांव में इक_े होकर शौर करें तो उस नगर या गांव पर भारी विपत्ति आती है।

- यदि उड़ता हुआ कौआ किसी के सिर पर बीट करे तो उसे रोग व संताप होता है। और यदि हड्डी का टुकड़ा गिरा दे तो उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

- यदि कौआ पंख फडफड़़ाता हुआ उग्र स्वर में बोलता है तो यह अशुभ संकेत है।

- यदि कौआ ऊपर मुंह करके पंखों को फडफड़़ाता है और कर्कश स्वर में आवाज करता है तो वह मृत्यु की सूचना देता है।

Jyotishachary Varinder Kumar JI 
 
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678