Sunday, March 4, 2012

होली: हर मनोकामना पूरी करते हैं ये उपाय



वर्ष में जो दिन तांत्रिक क्रिया के लिए एवं सिद्धि अर्जन के लिए सबसे उपयुक्त माने गए है। उनमें एक दिन होली का भी है। फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को होलिका दहन होता है। होली की रात तंत्र क्रिया हेतु उपयोगी मानी गयी है। इस दिन केवल रात्रि जागरण से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। होली की रात को किए जाने वाले कुछ तंत्र उपाय नीचे दिए गए हैं-

1-होली की रात को हनुमानजी को चोला चढ़ाकर आरती करें तथा चना एवं गुड़ का प्रसाद बांटें। ऐसा करने से शीघ्र ही नौकरी मिल जाती है।

2-होली की रात को ऊँ महालक्ष्म्यै नम: मंत्र का ग्यारह हजार बार जप करने से बेरोजगारी दूर होती है तथा व्यापार में लाभ होता है।

3-होली की रात को अनार या सेमर का बांदा लाकर प्रभावित व्यक्ति को दाएं बाजू पर बांधने से भूत-प्रेत बाधा दूर होती है।

4- होली की रात को आम का बांदा लाकर घर में रखने से घर परिवार में क्लेश नही होता तथा शांति रहती है।



Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

No comments:

Post a Comment