Wednesday, May 18, 2011

19 मई: आज का पंचांग, क्या है आज ग्रह स्थिति, कैसा रहेगा राशिफल और कारोबार?



आज का पंचाग, किस दिशा में यात्रा करें? चोरी गई वस्तु कहां मिलेगी? आज कौन सा ग्रह, किस राशि में है? आज जिनका जन्मदिन है उनका वार्षिक राशिफल और कैसा रहेगा आज का कारोबार?



19 मई: गुरुवार, रवि उत्तरायन, ज्येष्ठ कृष्णपक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, ग्रीष्म ऋतु।

तिथि- द्वितिया, दोपहर 12 बजे के बाद तृतीया

नक्षत्र- ज्येष्ठा  

सूर्योदय- 05:56

सूर्यास्त- 06:53

अक्षांक्ष- 23:11 उत्तर

देशांश- 75:43 पूर्व

ग्रह स्थिति- चंद्र वृश्चिकमें, सूर्य वृष में, मंगल मेष में, बुध मेष में, गुरू मेष में, शुक्र मेष में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।

किस दिशा में यात्रा- जहां तक संभव हो दक्षिण दिशा में यात्रा न करें यदि आवश्यक हो तो दही का सेवन करके यात्रा करें।

चोरी गई वस्तु- पश्चिम दिशा में चोरी गई समझें, कोशिश करें तो मिल सकती है।

 आज जिनका जन्मदिन है उनका वार्षिक राशिफल-

इस वर्ष आपको शुभदायक समाचार प्राप्त होगा। कारोबार में सफलता मिलेगी। संपर्कों से लाभ मिलेगा। नए मित्रों से लाभ प्रदायक योजनाओं का लाभ उठाएंगे। पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगी। कार्य समय पर संपन्न होंगे। रहस्यमय विद्याओं की ओर रुझान होगा। धार्मिक कार्यों में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। कोई बड़ा कार्य होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। जमीन-जायदाद में निवेश से लाभ होगा।

आज का कारोबार- 

तीक्ष्ण दारुण नक्षत्र में व्यापार में पिछले दिनों के मामले ज्यादा तेजी आएगी। रुई, मावा, अनाज, गेंहू, चावल, शकर, कपास, मसाले में तेजी के आसार हैं। सोना-चांदी,तांबा,पीतल, स्टील में भाव कम होने के आसार हैं। शेयर के भावों में मामूली तेजी रहेगी। निवेश के लिए दिन शुभ नही।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

गुरु बनाएगा बिगड़े काम, जब करेंगे यह उपाय



ज्योतिष शास्त्र के अनुसार गुरु यानी बृहस्पति ग्रह शिक्षा का कारक होता है।  जिस व्यक्ति की कुंडली में गुरु शुभ स्थिति में होता है वह उच्च शिक्षित होता है और जिसकी कुंडली में गुरु अशुभ होता है उसकी शिक्षा में बहुत बाधाएं आती हैं। इसके अलावा उसे जीवन भर मानसिक चिंता, आर्थिक हानि तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी रहती हैं। यदि आपकी कुंडली में भी गुरु अशुभ है तो नीचे लिखे टोटके करें-

1- भोजन में केसर का प्रयोग करें और स्नान के बाद रोज नाभि तथा मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।

2- साधु, ब्राह्मण एवं पीपल के वृक्ष की पूजा करें।

3- गुरुवार को स्नान के जल में नागरमोथा नामक वनस्पति डालकर स्नान करें।

4- पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और पीला रंग उपहार में दें।

5- गुरुवार के दिन केले के दो पौधे विष्णु भगवान के मंदिर में लगाएं।

6- गुरुवार के दिन साबूत मूंग मंदिर में दान करें और 12 वर्ष से छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लें।

7- शुभ मुहूर्त में चांदी का बर्तन अपने घर की भूमि में दबाएं और साधु संतों का अपमान नहीं करें।

8- जिस पलंग पर आप सोते हैं, उसके चारों कोनों में सोने की कील अथवा सोने का तार लगाएं।

Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com