Tuesday, June 28, 2011

बुधवार को बोलें गजानन के ये मंत्र, खुशियों में डूबा रहेगा घर-आंगन



आनंद और सुख की कामना हमेशा पुरुषार्थ के दम पर ही पूरी होती है। पुरुषार्थ को सरल शब्दों में समझें तो कर्म और परिश्रम का भाव तभी संभव है, जब इंसान जीवन के प्रति सचेत रहकर ज्ञान और संकल्पों के साथ जीवन को सुखी बनाने के मजबूत इरादे रखें।

ज्ञान और संकल्पों को मजबूत बनाने की बात हो तो धार्मिक उपायों में श्री गणेश की उपासना फलदायी मानी गई है। श्री गणेश का एक नाम गजानन भी है, गजानन यानी हाथी मुख वाले। असल में गजानन नाम आनंद स्वरूप ही है। जिसे देखने और स्मरण करने पर पहली बार मन-मस्तिष्क में आनंद और प्रसन्नता का भाव ही आता है।

वहीं गजानन के अनोखे स्वरूप में लंबी सूंड से लेकर बड़े कान, बड़ी आंखे जीवन में सचेत रहने की ही सीख देते हैं। क्योंकि यह इंद्रिय संयम की ओर इशारा करते हैं। जिसके अभाव में ज्ञान व संकल्प धरे के धरे रह जाते हैं।

अगर आप भी चाहते हैं आपके साथ ही घर-परिवार पर सुख और प्रसन्नता बरसती रहे तो यहां बताए जा रहे श्री गणेश के मंत्रों का ध्यान सुबह-शाम थोड़ा-सा वक्त निकालकर यथाशक्ति भगवान गणेश की सेवा-पूजा के साथ जरूर करें।

- प्रात: स्नान कर देवालय में श्री गणेश का ध्यान कर पंचोपचार पूजा करें, जिसमें गंध, अक्षत, सुगंधित फूलों के साथ विशेष रूप से सिंदूर व 11 या 21 दूर्वा दल चढ़ाएं। मोदक या मौसमी फलों का भोग लगाएं।

- अगरबत्ती और दीप जलाएं और नीचे लिखें सरल मंत्रों का मन ही मन 11, 21 या अधिक बार जप करें -

ॐ  विघ्रराजाय नम:

ॐ  प्रसन्नात्मने नम: 

ॐ  गजाननाय नम:

ॐ  चतुराय नम: 

- पूजा और मंत्र जप के बाद श्री गणेश आरती कर निजी और पारिवारिक प्रसन्नता और समृद्धि की कामना कर मोदक का प्रसाद स्वयं और परिवार के अन्य सदस्यों को प्रदान करें। श्री गणेश की तरह माता-पिता का सम्मान कर चरण छूएं।



any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New 
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

चमत्कारिक पौधे, जो करते हैं हर इच्छा पूरी



लुधियाना के ज्योतिषाचार्य Varinder Kumar JI  के अनुसार तंत्र प्रयोगों में अनेक वनस्पतियों का भी उपयोग किया जाता है, बांदा भी उन्हीं में से एक है। बांदा एक प्रकार का पौधा होता है जो जमीन पर न उगकर किसी वृक्ष पर उगता है। इस प्रकार यह एक परोपजीवी पौधा है जो किसी अन्य पेड़-पौधे पर उगकर उसी के तत्वों से पोषित होता है। तंत्र शास्त्र के अनुसार प्रत्येक पेड़ पर उगा बांधा एक विशेष फल देता है। जानते हैं किस पेड़ का बांदा किस कार्य के लिए उपयोगी होता है-

1- बेर का बांदा- बेर के बांदे को विधिवत तोड़ कर लाने के पश्चात देव प्रतिमा की तरह इसको स्नान करवाएं व पूजा करें। इसके बाद इसे लाल कपड़े में बांधकर धारण कर लें। इस प्रकार आप जो भी इससे मांगेंगे वह सब आपको प्राप्त होगा।

2- बरगद का बांदा- यह बांदा बाजू में बांधने से हर कार्य में सफलता मिलती है और कोई आपको हानि नहीं पहुंचा सकता।

3- हरसिंगार का बांदा- यह बांदा काफी मुश्किल से मिलता है। यदि हरसिंगार के बांदे को पूजा करने के बाद लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें तो आपको कभी धन की कमी नहीं होगी।

4- अनार का बांदा- इस बांदे को पूजा करने के बाद घर में रखने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती और न ही भूत-प्रेत आदि नकारात्मक शक्तियों का घर में प्रवेश होता है।

5- आंवले का बांदा- आंवले का बांदा भुजा में बांधने से चोर, डाकू, हिंसक पशु का भय नहीं रहता।

6- नीम का बांदा- नीम के बांदे को अपने दुश्मन से स्पर्श करा दें तो उसके बुरे दिन शुरु हो जाते हैं।

7- आम का बांदा- इस पेड़ के बांदे को भुजा पर धारण करने से कभी भी आपकी हार नहीं होती और विजय प्राप्त होती है।




any body who will try to steal or miss use or blog will be dealt severly acording to law

jyotishachary Varinder Kumar JI 
Shop No 74 New 
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com