जानिए: आज का पंचाग, किस दिशा में यात्रा करें? चोरी गई वस्तु कहां मिलेगी? आज कौन सा ग्रह, किस राशि में है? आज जिनका जन्मदिन है उनका वार्षिक राशिफल और कैसा रहेगा आज का कारोबार?
07 जून: मंगलवार, रवि उत्तरायन, ज्येष्ठ शुक्लपक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, ग्रीष्म ऋतु।
तिथि- षष्ठी
नक्षत्र- अश्लेषा
सूर्योदय- 05:56
सूर्यास्त- 06:53
अक्षांक्ष- 23:11 उत्तर
देशांश- 75:43 पूर्व
ग्रह स्थिति- चंद्र सिंह में, सूर्य वृष में, मंगल मेष में, बुध वृष में, गुरू मेष में, शुक्र वृष में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।
किस दिशा में यात्रा- जहां तक संभव हो उत्तर दिशा, में यात्रा न करें यदि आवश्यक हो तो, गुुड़-धनिया सेवन कर के प्रस्थान करें।
चोरी गई वस्तु- दक्षिण दिशा मेंं चोरी गई समझें, कोशिश करें तो मिल सकती हैं।
कैसा होगा साल-
वर्ष में आपकी मेहनत का फल मिलेगा। आपको आपके क्षेत्र में सफलता मिलेगी। सभी ओर से शुभकामनाएं प्राप्त होगी। कारोबारी यात्राएं सफल होगी। किसी बड़ी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बनेगी। परिवार में मतभेद हो सकता है। नौकरी में पदौन्नति एवं जिम्मेदारी बढऩे के योग है। नए व्यापार की शुरुआत हो सकती जो लाभदायक होगा। साल के अंत में मकान या जमीन का लाभ होगा। रिश्तेदारों से संबध मजबूत होंगे।
आज का कारोबार-
तीक्ष्ण दारुण नक्षत्र में कारोबर सामान्य रहने की संभावना है। खाद्य वस्तुएं महंगी होने से खरीद्दारी पर प्रभाव पड़ेगा। मसालें एवं सुखें मेवे के दामों के तेज होने से भी बाजार कुछ मंद रहेगा। कीमती धातुओं के भाव में कमी आएगी वैवाहिक खरीद्दारी होगी। सेंसेक्स में गिरावट होगी।
ज्योतिषाचार्य Varinder Kumar JI
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com