Tuesday, May 10, 2011

आज का पंचांग और मुहूर्त



जानिए: आज का पंचाग, किस दिशा में यात्रा करें? चोरी गई वस्तु कहां मिलेगी? आज कौन सा ग्रह, किस राशि में है? आज जिनका जन्मदिन है उनका वार्षिक राशिफल और कैसा रहेगा आज का कारोबार?


11 मई 2011: बुधवार, रवि उत्तरायन, वैशाख शुक्लपक्ष, शोभन नाम संवत्सर, संवत् 2068, ग्रीष्म ऋतु।


तिथि- अष्टमी


नक्षत्र- मघा रात 3.59 से पूर्वा फाल्गुनी 


सूर्योदय- 05:56


सूर्यास्त- 06:53


अक्षांक्ष- 23:11 उत्तर


देशांश- 75:43 पूर्व


ग्रह स्थिति- चंद्र कर्क में, सूर्य मेष में, मंगल मेष में, बुध मीन में, गुरू मेष में, शुक्र मीन में, शनि कन्या राशि में, राहु वृश्चिक में और केतु वृष राशि में स्थित है।


किस दिशा में यात्रा- जहां तक संभव हो उत्तर दिशा में यात्रा न करें यदि आवश्यक हो तो, गुड़-धनिया सेवन कर के प्रस्थान करें।


चोरी गई वस्तु- उत्तर दिशा में चोरी गई समझें, कोशिश करें तो जल्दी ही मिल जाएगी।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

लक्ष्मी कृपा चाहें तो छोड़े ये 6 बुरी आदतें



धर्मशास्त्रों में बताई बातें असल में जीवन के अलग-अलग पहलूओं पर बताया गया ऐसा ज्ञान या निचोड़ है, जिससे तन, मन, विचार, आचरण से जुड़ा कोई भी विषय अछूता नहीं। यह जीवन को संयम और अनुशासन से रहने की सीख देते हैं। यही कारण है कि धर्म पालन इंसानी जीवन में सुख और शांति के लिए अहम माना गया है।

इसी नजरिए से जिंदगी को सुखी बनाने के लिए ही धन का महत्व बताया गया है। धन का अभाव यानी आर्थिक दरिद्रता किसी भी व्यक्ति के मानसिक, शारीरिक और वैचारिक बल पर बुरा असर डालती है। यही कारण है कि हर व्यक्ति व्यावहारिक रूप ही नहीं धार्मिक दृष्टि से भी धन की देवी लक्ष्मी की प्रसन्नता चाहता है।

लक्ष्मी कृपा के लिए ही धर्म शास्त्रों में जो बातें जरूरी बताई गई है उनका संबंध भी जीवनशैली से जुड़ी छोटी-छोटी बातों से है, जिनके पीछे छुपे संदेशों को मूल भाव इंसान की दिनचर्या को साधना ही है, ताकि स्वस्थ्य, सबल और वक्त का पांबद बन सुख रूपी हर धन को पा सके।

यहां बताई जा रही हैं, ऐसी बुरी आदतें जिसके बारे में शास्त्र कहते हैं, इन आदतों के भगवान विष्णु में होने पर देवी लक्ष्मी उनको भी छोड़ देती है। डालते हैं एक नजर -

लिखा गया है कि -

कुचैलिनं दन्तमलोपधारिणं ब्रह्वाशिनं निष्ठुरवाक्यभाषिणम्।

सूर्योदये ह्यस्तमयेपि शायिनं विमुञ्चति श्रीरपि चक्रपाणिम्।। 

सरल शब्दों में संकेत है इन छ: बुरी आदतों को छोडऩे का, जिनसे लक्ष्मी रूठ जाती है-

- मैले कपड़ पहनना 

- दांत साफ न रखना 

- ज्यादा भोजन करना

- कटु या कठोर वचन बोलना

- सूर्यादय और सूर्यास्त के समय भी सोते रहना

स्वाभाविक रूप से इन बातों से साफ है कि ऐसी आदतों से इंसान न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रह पाएगा न मानसिक रूप से ऊर्जावान, जो धन प्राप्ति के लिए अहम पुरुषार्थ या मेहनत के लिए बहुत ही जरूरी है।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

विदेश यात्रा करनी है....ये टोटका करें



विदेश जाने का सपना तो कई लोग देखते हैं लेकिन कुछ ही खुशनसीब लोग ऐसे होते हैं जिनका यह सपना पूरा हो पाता है। चूंकि विदेश जाने के लिए पैसे की आवश्यकता तो होती ही है साथ ही बहुत ही औपचारिकताएं भी पूरी करनी पड़ती है। तंत्र शास्त्र के अंतर्गत एक ऐसा टोटका भी है जिसे करने से आपकी हर मुश्किल आसान हो जाएगी और आप भी विदेश जा सकेंगे।

टोटका

किसी भी संक्रांति के दिन सफेद तिल और थोड़ा गुड़ लें। सूर्यास्त के समय एक मिट्टी के कुल्हड़ (एक प्रकार का बर्तन) में डालकर उस कुल्हड़ को पीपल के एक स्वयं गिरे हुए पत्ते से ढक लें। फिर किसी आक के पौधे की जड़ में रख आएं। आते समय पीछे मुड़कर न देंखे। घर में आकर स्नान करें। नहाने के पानी में थोड़ा सा केसर अवश्य मिलाएं।

आप देखेंगे कि कुछ ही समय में विदेश जाने का आपका सपना पूरा होता नजर आएगा।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com