Sunday, March 4, 2012

वास्तु के अनुसार ऐसा होना चाहिए आपका बेडरूम



मनुष्य अपने जीवन का एक-तिहाई हिस्सा सोने में गुजारते हैं और यदि औसतन आयु 70 वर्ष मान लें तो सोने में बीतने वाला कुल समय 23 साल से अधिक होगा। वास्तु शास्त्र के अनुसार यह तथ्य बेडरूम को और अधिक महत्वपूर्ण बना देता है क्योंकि शयन कक्ष की ऊर्जा हमें दिनभर प्रभावित करती है। यदि ऊर्जा का प्रवाह ठीक तरह से नहीं हो रहा हो तो नतीजतन हमारी शारीरिक ऊर्जा को नुकसान पहुंचेगा और इससे दु:स्वप्न, अनिद्रा और गहरी उदासी जैसी अनेक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार बेडरूम की सबसे अच्छी स्थिति घर के दक्षिण-पश्चिम में होती है क्योंकि इसका संबंध पृथ्वी तत्व से होता है, जो स्थिर और निष्क्रिय है। यह नींद के लिए सबसे शांतिपूर्ण और आरामदायक स्थितियां प्रदान करता है। यदि दक्षिण-पश्चिम का कमरा बेडरूम के तौर पर नहीं बनाया जा सकता हो तो घर के पश्चिम या दक्षिण की तरफ भी बेडरूम बनाया जा सकता है। यदि आपका मकान बहुमंजिला हो तो बेडरूम भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर नहीं बनाना चाहिए क्योंकि यहां ऐसा लगेगा जैसे कोई आपकी गतिविधियों पर नजर रख रहा है। बड़े कमरों में से किसी एक कमरे को शयन कक्ष बनाना चाहिए।



Jyotishachary Varinder Kumar JI 
  Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India

09915081311,09872493627

email: sun_astro37@yahoo.com

sun.astro37@gmail.com
wwwsunastrocom.blogspot.com
http://www.sunastro.com/
http://www.facebook.com/profile.php?id=100000371678

No comments:

Post a Comment