धर्म के नजरिए से जीवन यात्रा में गृहस्थ जीवन चार पुरुषार्थों की प्राप्ति की दिशा में अहम पड़ाव है। यही कारण है कि सनातन धर्म में विवाह को संस्कारों में शामिल किया गया है। जिसके द्वारा हर इंसान मर्यादा और गरिमा में रहकर धर्म पालन करता है।
विवाह की इसी परंपरा के तहत हर अविवाहित पुरुष और स्त्री अपने पसंदीदा जीवनसाथी के सपने बुनते हैं और उसके पूरा करने की कामना और कोशिश करते हैं। किंतु अनेक मौकों पर मनचाहे पुरुष या स्त्री से विवाह में बाधा आती है। इसलिए यहां हम खासतौर पर अविवाहित पुरुष के मनचाही स्त्री से विवाह में आ रही समस्याओं को दूर करने का सटीक धार्मिक उपाय बता रहे हैं।
यह उपाय है मातृशक्ति की उपासना। शुक्रवार या सामान्य दिनों में देवी के इस मंत्र के जप द्वारा कोई भी अविवाहित पुरुष मनपसंद स्त्री से विवाह में आ ही परेशानियों को दूर कर सकता है। इस देवी मंत्र का जप पूरी आस्था और पवित्रता से करें और व्यावहारिक जीवन में स्त्रियों के प्रति पूरे सम्मान के भाव रखें -
- सबेरे स्नान कर देवालय में माता देवी की पंचोपचार पूजा (गंध, अक्षत, फूल, धूप, दीप आरती) पूजा करें और देवी के इस मंत्र का यथाशक्ति जप करें पत्नी मनोरमां देहि मनोवृत्तानुसारिणीम्।
तारिणी दुर्गसंसार सागरस्य कुलोद्भवाम्।।
- मंत्र जप के बाद देवी को नैवेद्य लगाकर विवाह समस्या को दूर करने की प्रार्थना करें।
Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email :sun_astro37@yahoo.com
No comments:
Post a Comment