Thursday, June 2, 2011

सफेद तिल से चमकेगा आपका नाम, मिलेगी शोहरत



काफी लोगों का सपना होता है कि समाज में उन्हें सभी पहचाने, उनकी इज्जत करे, जहां जाए उन्हें वहां भरपूर मान-सम्मान मिले। मान-सम्मान और इज्जत हमारे द्वारा किए गए अच्छे कार्यों से ही मिलती हैं लेकिन कई बार बहुत से लोगों की मदद करने या सामाजिक कार्य करने के बाद भी उचित सम्मान नहीं मिलता। ऐसी परिस्थिति में ज्योतिष के अनुसार किसी ग्रह बाधा के कारण मान-सम्मान की प्राप्ति नहीं होती।

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को मान-सम्मान दिलवाने वाला ग्रह माना गया है। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य शुभ स्थिति में हो और अन्य सभी ग्रह भी सही स्थिति में हो तो उस व्यक्ति को घर और समाज में खूब नाम और शोहरत मिलती है। इसके विपरित सूर्य अशुभ स्थिति में हो या नीच का हो तो समाज में सम्मान मिलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा कई बार अपमान झेलने की स्थिति भी बनती है।

सूर्य से शुभ फल प्राप्त करने के लिए प्रतिदिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर नित्य कर्म करने के बाद पवित्र होकर सूर्य को जल चढ़ाना सर्वश्रेष्ठ उपाय है। सूर्य से तुरंत ही शुभ फल प्राप्त करने के लिए सफेद तिल के पानी को अर्पित करना चाहिए। जिस तांबे के लौटे से जल चढ़ाते हैं उसमें सफेद तिल डाल दें, फिर उसमें पानी भरें और इसे सूर्य को अर्पित करें।

इस उपाय से कुछ ही समय में सकारात्मक फल प्राप्त होने लगेंगे। इसके साथ ध्यान रखें कि अपना व्यवहार भी शालीन रखें, किसी से बुराई न लें। अन्य लोगों का सम्मान करें, किसी का अपमान हरगिज न करें। किसी भी प्रकार के अनैतिक कार्य से खुद को दूर रखें।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

No comments:

Post a Comment