हिन्दू धर्म सोमवार का दिन भगवान शिव की उपासना का होने से कामनापूर्ति के लिए बहुत ही शुभ माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं में प्रकृति का कण-कण शिव रूप ही माना गया है। इसी कड़ी में बिल्व वृक्ष शिव का ही रूप माना गया है।
शिवपुराण में बिल्ववृक्ष की जड़ में सभी तीर्थस्थान माने गए हैं। इसलिए बिल्ववृक्ष की पूजा शिव उपासना ही मानकर अनेक देवताओं की पूजा का पुण्य देने वाली मानी गई है।
बिल्ववृक्ष पूजा से सांसारिक जीवन की अनेक कामनाओं को पूरा करने वाली मानी गई है। यहां जानते हैं किन-किन मुरादों को बिल्ववृक्ष पूजा पूरा करती है-
- बिल्ववृक्ष के नीचे शिवलिंग पूजा से सभी मनोकामना पूरी होती है।
- बिल्व की जड़ का जल अपने सिर पर लगाने से उसे सभी तीर्थों की यात्रा का पुण्य पा जाता है।
- गंध, फूल, धतुरे से जो बिल्ववृक्ष की जड़ की पूजा करता है, उसे संतान और सभी सुख मिल जाते हैं।
- बिल्ववृक्ष के बिल्वपत्रों से पूजा करने पर सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं।
- बिल्व की जड़ के पास किसी शिव भक्त को घी सहित अन्न या खीर दान देता है, वह कभी भी धनहीन या दरिद्र नहीं होता।
Cebin No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
09915081311,09872493627
email: sun_astro37@yahoo.com,
sun.astro37@gmail.com
wwwsuna
http://www.sunastro.com/
http:/
No comments:
Post a Comment