लुधियाना के ज्योतिषाचार्य Varinder Kumar JI के अनुसार
भारत की कुंडली वृष लग्न की है। वर्तमान में भारत की कुंडली के अनुसार मंगल द्वादश भाव (बारहवें घर) में चल रहा है। मंगल 13 जून को अपनी राशि मेष से निकल कर वृष राशि में आ जाएगा, तब भारत की कुंडली में मंगल लग्र (पहले घर में) भाव में रहेगा।
मंगल की ऐसी स्थिति भारत के लिए अशुभ और नकारात्मक फल देने वाली रहेगी। मंगल के प्रभाव से सरकार कुछ ऐसे महत्वपूर्ण फैसले ले सकती है जो ऐतिहासिक होंगे। 25 जुलाई तक मंगल वृष राशि में रहेगा। ऐसी स्थितियां बनने के योग हैं जिनके कारण भारत सरकार कई नए विवादों को जन्म दे सकती है। मंगल का असर देश की जनता पर भी पड़ेगा जिससे सरकार द्वारा लिए गए फैसलों से जनता में असंतोष पैदा होगा। जनता की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है।
ग्रहों के फेरबदल में राह-केतु अपनी नीच राशि में आ गए है जो अपना नकारात्मक असर दिखा सकता। 13 जून से मंगल-केतु एक ही राशि में आ कर अंगारक योग बनाएंगे। 13 जून को पंाच ग्रह एक ही राशि में आ जाएंगे। यह योग पंचग्रही योग कहलाता है और यह वृषभ राशि में बनेगा। यह योग करीब तीन दिन रहेगा, जो संकेत करता है कि इस दिनों में कोई बड़ी घटना या राजनीतिक उलटफेर हो सकता है। यह योग ज्योतिष में अशुभ फल देने वाले हैं। ऐसे योग अग्नि कांड, घोटाले और किसी बड़े घटनाक्रम की और इशारा कर रहे हैं। शासन में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव भी होने के योग बन रहे हैं।
Jyotishachary Varinder Kumar JI
Shop No 74 New
Shopping Center Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com
If you are looking for CANADA VISA.we will provide to you.please send me your details staadem@hotmail.com
ReplyDelete