Saturday, May 21, 2011

विवाह में देरी, कारण वास्तु दोष तो नहीं !



विवाह में विलंब के कई कारण हो सकते हैं। वास्तु दोष भी इसका एक प्रमुख कारण हो सकता है। यदि आप भी अपनी संतान के विवाह विलंब से चिंतित हैं तो इन वास्तु दोषों पर विचार करें-

1- विवाह योग्य युवक-युवतियों को उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में स्थित कमरे में रहना चाहिए। इससे विवाह के लिए रिश्ते आने लगते हैं।

2- अविवाहितों को ऐसे कक्ष में नहीं रहना चाहिए जो अधूरा बना हुआ हो अथवा जिस कक्ष में बीम लटका हुआ दिखाई देता हो।

3- विवाह योग्य युवक-युवतियों के कमरे एवं दरवाजा का रंग गुलाबी, हल्का पीला, सफेद(चमकीला) होना चाहिए।

4- यदि विवाह के लिए अच्छे विवाह प्रस्ताव नहीं आ रहे हों तो अविवाहित व्यक्ति के कमरे में पूर्वोत्तर दिशा में पानी का फव्वारा रखना चाहिए।

5- यदि कोई विवाह योग्य युवक-युवती विवाह के लिए तैयार न हो तो उसके कक्ष के उत्तर दिशा की ओर क्रिस्टल बॉल कांच की प्लेट अथवा प्याली में रखनी चाहिए।




Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com



No comments:

Post a Comment