सपनों का राज आज तक कोई भी नहीं समझ पाया है। ज्योतिष की एक शाखा स्वप्न ज्योतिष में सपनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है। सपने हमें धन लाभ, विवाह, पत्नी, संतान, मृत्यु तथा प्रमोशन(उन्नति) आदि कई बातों के बारे में पूर्व में सूचित कर देते हैं। सपनें शुभ संकेत भी देते हैं और अशुभ भी। सपनों के बारे में कुछ संक्षिप्त जानकारी नीचे दी गई है-
1- स्वप्न में यदि कोई युवती किसी सहेली के दिए हुए कंगन पहनती है तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है।
2- यदि कोई स्वप्न में सफेद घोड़े अथवा सफेद बैल के रथ पर सवारी करता है तो उसे जल्दी ही प्रमोशन मिल जाता है।
3- जो व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को श्मशान अथवा पर्वत के शिखर पर बैठकर मदिरापान करता देखता है उसकी शीघ्र ही मृत्यु होने की संभावना होती है।
4- जो व्यक्ति स्वप्न में कस्तूरी व चंदन अपने शरीर पर लगाता है उसकी मान, प्रतिष्ठा में वृद्धि होती है तथा मनचाही जगह ट्रांसफर हो जाता है।
5- कोई युवती अगर स्वप्न में सुंदर चिडिय़ा देखती है तो उसके प्रणय संबंध को विवाह में बदलने में अधिक समय नहीं लगता और उसका होने वाला जीवन साथी भी शीघ्र ही धनी हो जाता है।
6- जो व्यक्ति स्वप्न में स्वयं को हंसता या नाचता हुआ देखता है उसकी हत्या होने को योग बनते हैं।
7- यदि कोई विवाहित स्त्री स्वप्न में छोटे बच्चे की स्वेटर आदि बुनती है तो उसे शीघ्र ही संतान सुख मिलता है।
8- सपने में यदि अनार दिखाई दे तो संतान के साथ धन लाभ भी होता है।
9- यदि कोई स्त्री स्वप्न में स्वयं के सफेद बाल देखती है तो उसका पति से विछोह हो जाता है या उसके पति की मृत्यु हो जाती है।
10- कुंवारी कन्या यदि स्वप्न में मूर्ति बनाने वाले को देखती है तो उसको मनचाहे वर की प्राप्ति होती है।
Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com
No comments:
Post a Comment