कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनका दुर्भाग्य उनका पीछा कभी नहीं छोड़ता। वे जब भी कोई अच्छा काम करने जाते हैं तो उसका उल्टा ही होता है यानि कुछ न कुछ गलत हो जाता है। ऐसे में वे भाग्य को ही इसका जिम्मेदार ठहराते हैं। यदि आप अपने दुर्भाग्य को सौभाग्य में बदलना चाहते हैं तो नीचे लिखे उपाय अपनाएं-
उपाय
1- घर के बाहर कुंकुम से स्वस्तिक का चिह्न रोज बनाएं। यह बहुत ही सौभाग्यशाली चिह्न है।
2- यदि गोमती चक्र को लाल सिंदूर के डिब्बी में घर में रखें तो घर में सुख-शांति बनी रहती है।
3- यदि कोई रोग लंबे समय तक न जाए तो एख रूपए का चमकीला सिक्का रात को सिरहाने रखकर सो जाएं। सुबह उसे शमशान की सीमा पर जाकर चुपचाप फेंक आएं। रोग समाप्त हो जाएगा।
4- कभी-कभी बेडरूम की खिड़की से नकारात्मक वस्तुएं देती हैं जैसे- सूखा पेड़, फैक्ट्री की चिमनी से निकलता हुआ धुआं आदि। ऐसे दृश्यों से बचने के लिए खिड़कियों पर परदा डाल दें।
5- घर के मुख्य द्वार पर सफेद आंकड़े का पौधा लगाने से उस घर के सदस्यों पर कोई तांत्रिक अथवा ऊपरी बाधा असर नहीं करती। साथ ही उस घर में धन का अभाव नहीं रहता।
6 - रोज सुबह श्रीआदित्य ह्रदयस्त्रोत का पाठ करें। सूर्य यंत्र का निर्माण करके तीन माला रोज नीचे लिखे सूर्य मंत्र का जप करें। ऐसा करने से ह्रदय रोग में काफी लाभ होगा।
मंत्र- ऊँ घृणि: सूर्याय नम:
7- आषाढ़ शुक्ल पंचमी के दिन जो अपनी कमर से सिरिस की जड़ बांधता है और चावल का पानी पीता है। उसे सर्पदंश का भय नहीं होता।
Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com
No comments:
Post a Comment