हर व्यक्ति के जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब शनि उसके जीवन को सबसे अधिक प्रभावित करता है। यह समय साढ़े साती, ढैय्या या शनि की महादशा के रूप में हो सकता है। और यदि व्यक्ति की कुंडली में भी शनि अशुभ स्थान पर हो तो और भी बुरे फल देता है।
जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर होता है उसे साढ़े साती व ढैय्या के समय आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही मान-सम्मान, परिवार में कलह आदि कष्ट भी भोगने पड़ते हैं। यदि आपकी कुंडली में भी शनि अशुभ स्थान पर बैठा है तो कुछ आसान टोटके करने से इसके अशुभ प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है। टोटके इस प्रकार हैं-
टोटके
1- कांसें की कटोरी में तेल भरकर उसमें अपनी परछाई देखकर दान करें।
2- शनिवार को सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर दान करें और पीपल की जड़ में तेल चढ़ाएं।
3- पीपल के वृक्ष पर सफेद ध्वजा (झंड़ा) लहराएं।
4- चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
5- शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जो भोजन बने उसे पत्तल में लेकर उस पर काले तिल डालकर पीपल की पूजा करें तथा नैवेद्य लगाएं और यह भोजन काली गाय या काले कुत्ते को खिलाएं।
6- नारियल तथा साबूत बादाम नदी में बहाएं।
7- पुराने लोहे का छल्ला अथवा कड़ा बनवाकर धारण करें।
8- तेल का पराठा बनाकर उस पर कोई मीठा पदार्थ रखकर गाय के बछड़े को खिलाएं।
इन उपायों को करने से शनि की महादशा से आप बच सकते हैं।
जिस व्यक्ति की कुंडली में शनि अशुभ स्थान पर होता है उसे साढ़े साती व ढैय्या के समय आर्थिक नुकसान तो होता ही है साथ ही मान-सम्मान, परिवार में कलह आदि कष्ट भी भोगने पड़ते हैं। यदि आपकी कुंडली में भी शनि अशुभ स्थान पर बैठा है तो कुछ आसान टोटके करने से इसके अशुभ प्रभाव में कुछ कमी आ सकती है। टोटके इस प्रकार हैं-
टोटके
1- कांसें की कटोरी में तेल भरकर उसमें अपनी परछाई देखकर दान करें।
2- शनिवार को सरसों के तेल में लोहे की कील डालकर दान करें और पीपल की जड़ में तेल चढ़ाएं।
3- पीपल के वृक्ष पर सफेद ध्वजा (झंड़ा) लहराएं।
4- चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें।
5- शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जो भोजन बने उसे पत्तल में लेकर उस पर काले तिल डालकर पीपल की पूजा करें तथा नैवेद्य लगाएं और यह भोजन काली गाय या काले कुत्ते को खिलाएं।
6- नारियल तथा साबूत बादाम नदी में बहाएं।
7- पुराने लोहे का छल्ला अथवा कड़ा बनवाकर धारण करें।
8- तेल का पराठा बनाकर उस पर कोई मीठा पदार्थ रखकर गाय के बछड़े को खिलाएं।
इन उपायों को करने से शनि की महादशा से आप बच सकते हैं।
Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com
Sir, how can i know that my shani is good or bad?, my details. Birth place. Lathi, dist.Amreli, Gujarat, time. 10-45 night, date. 18 /6/1971
ReplyDeleteSir, my details.
ReplyDeleteBirthday. 18/6/1971, place. Lathi, dist.Amreli, Gujarat, time. 10-45 night
Please let me know what to do for good luck?