Friday, May 27, 2011

क्या करें अगर कुंडली में राहु-मंगल हों साथ-साथ?



ज्योतिष में मंगल और राहु मिल कर अंगारक योग बनाते हैं। लाल किताब में इस योग को पागल हाथी का नाम दिया गया है। अगर यह योग किसी की कुंडली में होता है तो वो व्यक्ति अपनी मेहनत से नाम और पैसा कमाता है। ऐसे लोगों के जीवन में कई उतार चढ़ाव आते हैं।

यह योग अच्छा और बुरा दोनों तरह का फल देने वाला है। ज्योतिष में इस योग को अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि कुंडली में यह योग होने पर इसकी शांति करवाना चहिए नहीं तो लंबे समय तक परेशानियां बनी रहती हैं। उज्जैन में अंगारेश्वर महादेव मन्दिर में मंगल-राहु अंगारक योग की शांति होती है।



क्या प्रभाव होता है कुंडली के बारह घरों में मंगल-राहु अंगारक योग का?

1- कुंडली के पहले घर में मंगल-राहु अंगारक योग होने से पेट के रोग और शरीर पर चोट का निशान रहता है।

ये उपाय करें- रेवडिय़ां, बताशे पानी में बहाएं।

2- कुंडली के दूसरे भाव में अंगारक योग होने से धन संबंधित उतार चढ़ाव आते हैं। ऐसे लोग धन के मामलों में जोखिम लेने से नहीं घबराते हैं।

ये उपाय करें- चांदी की अंगूठी उल्टे हाथ की लिटील फिंगर में पहनें।

3- जिन लोगों की कुंडली के तीसरे भाव में ये योग होता उनको भाइयों और मित्रों से सहयोग मिलता है और वो लोग मेहनत से पैसा, मान सम्मान कमाते हैं।

ये उपाय करें- घर में हाथी दांत रखें।

4- कुंडली के चौथे भाव में ये योग होने से माता के सुख में कमी आती है और भूमि संबंधित विवाद चलते रहते हैं।

ये उपाय करें- सोना, चांदी और तांबा तीनों को मिलाकर अंगूठी पहनें।

5- कुंडली के पांचवें भाव में अंगारक योग योग जुए, सट्टे, लॉटरी और शेयर बाजार में लाभ दिलाता है।

ये उपाय करें- रात को सिरहाने पानी का बर्तन भरकर रखें और सुबह उठते ही पेड़-पौधों में डालें।

6- जिन लोगों की कुंडली के  छठे घर में मंगल-राहु एक साथ होते हैं ऐसे लोग ऋण लेकर उन्नति करते हैं। अच्छे वकील और चिकित्सक भी इसी योग के कारण बनते हैं।

ये उपाय करें- कन्याओं को दूध और चांदी का दान दें।

7- कुंडली के सातवें भाव में अंगारक योग साझेदारी के काम में फायदा दिलाता है।

ये उपाय करें- चांदी की ठोस गोली अपने पास रखें।

 8- जिन लोगों की कुंडली के  आठवें घर में अंगारक योग बनता है ऐसे लोगों को वसीयत में सम्पत्ति मिलती है। ऐसे लोगों को ऐक्सीडेंट का खतरा होता है।

ये उपाय करें- एक तरफ सिकी हुई मीठी रोटियां कुत्तों को डालें।

9- कुंडली के नवें घर में ये योग बनता है तो ऐसे लोग कर्मप्रधान होते है ऐसे लोगों की किस्मत ज्यादातर साथ नहीं देती। ये लोग कुछ रूढ़ीवादी होते हैं।

ये उपाय करें- मंगलवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएं।

10- दसवें भाव में अंगारक योग जिन लोगों की कुंडली में होता है वो लोग रंक से राजा बन जाते हैं।

ये उपाय करें- मूंगा रत्न धारण करें।

11- कुंडली के लाभ भाव यानि ग्यारहवें भाव में अंगारक योग होने से प्रॉपर्टी से लाभ मिलता है।

ये उपाय करें- मिट्टी के बर्तन में सिन्दूर रख कर, उसे घर में रखें।

12- बारहवें भाव में अंगारक योग होता है उन लोगों का पैसा विदेश में जमा होता है। ऐसे लोग रिश्वत में पकड़ा जाते हैं कभी कभी जेल यात्रा के योग भी बनते हैं।

ये उपाय करें- रोज सुबह थोड़ा शहद खाएं।





Varinder Kumar
ASTROLOGER
Shop No 74 Ghumar Mandi
Ludhiana Punjab India
01614656864
09915081311
email: sun_astro37@yahoo.com

3 comments:

  1. ..जे शिवशक्ति....
    बाबा महांकाल आप सभी का कल्याण करें , इसी कामना के साथ

    आपका अपना ...
    डाक्टर पंडित "विशाल" दयानन्द शास्त्री
    मोब.--09669290067
    (ज्योतिष,वास्तु एवं हस्तरेखा विशेषज्ञ),
    मोनिधाम (मोनतीर्थ), गंगा घाट,
    संदीपनी आश्रम के निकट, मंगलनाथ मार्ग,
    उज्जैन (मध्यप्रदेश) -465006

    ReplyDelete
  2. Sir, i have rahu mangal in lagna of makar rashi, is it good or bad angarak yog?, what is the easiest remedy for it? Any remedy as per lal kitab?

    ReplyDelete
  3. I have angareak yog in dhan bhav in vraschik rashi of Tula lagan

    ReplyDelete